ETV Bharat / city

TOP10@9PM: सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - ट्विटर पर छिड़ गया वार

5 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले आया राज्यपाल का फैसला, तो पैदा होगी संवैधानिक दुविधा, लोगों ने महसूस किया पतरातू में कंपन, धुएं के गुबार से घबराए लोग, यह थी वजह, हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन, देवघर एयरपोर्ट ATC विवाद: एक दूसरे से भिड़ गए डीसी और सांसद, ट्विटर पर छिड़ गया वार, पलामू की घटना पर बोले दीपक प्रकाश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़े महादलित परिवारों के घर और धर्मस्थल...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@07PM.

top ten news jharkhand
top ten news jharkhand
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:04 PM IST

  • 5 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले आया राज्यपाल का फैसला, तो पैदा होगी संवैधानिक दुविधा

झारखंड की राजनीति में सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल के फैसले का लोगों को अब तक इंतजार है. इस बीच 5 सितंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session of Jharkhand Assembly) बुलाया गया है. सत्र से पहले अगर राज्यपाल का फैसला आ जाता है, अगर वह फैसला हेमंत के खिलाफ जाता है तो फिर सत्र का क्या होगा?

  • लोगों ने महसूस किया पतरातू में कंपन, धुएं के गुबार से घबराए लोग, यह थी वजह

रामगढ़ का पतरातू इलाका कंपन से शनिवार को दहल गया. लोग घबरा गए और कई लोग घरों से बाहर निकल आए. बाद में धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिसने अटकलों का बाजार और गर्म कर दिया. हालांकि बाद में लोगों को पतरातू में कंपन का वजह पता चली तो लोगों ने राहत की सांस ली.

  • सरायकेला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, इलाके में अब भी चल रहा सर्च अभियान

शुक्रवार को कुचाई थाना इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इसमें दो नक्सली मारे गए थे (Naxalites killed in Seraikela encounter). इस दौरान मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.

  • हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन

5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है, उसी दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. पूरे देश में स्कूल, शिक्षक और छात्र इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं झारखंड की हेमंत सरकार भी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है.

  • देवघर एयरपोर्ट ATC विवाद: एक दूसरे से भिड़ गए डीसी और सांसद, ट्विटर पर छिड़ गया वार

देवघर एटीसी में घुसने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और डीसी मंजूनाथ भजंत्री एक दूसरे से भिड़ गए (nishikant dubey and deoghar dc manjunath bhajantri). करीब आधी रात को दोनों ने ताबड़तोड़ ट्ववीट किए और एक दूसरे पर कई सवाल दागे.

  • पलामू की घटना पर बोले दीपक प्रकाश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़े महादलित परिवारों के घर और धर्मस्थल

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची बीजेपी स्टेट कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पलामू में महादलित परिवारों का घर उजाड़े जाने की घटना के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि पलामू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महादलित परिवारों के घर और धर्मस्थल तोड़ डाले.

  • पुजारी राजू दास का ऐलान, दुमका पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम

दुमका पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को धर्म नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

  • रोंगटे खड़े कर देने वाला Video, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में पानी में विलीन होता शख्स

रामगढ़: पानी की तेज धार में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा यह युवक रामगढ़ के गोला प्रखंड के पिपराजरा गांव का रहने वाला है. 35 वर्षीय इस युवक जिसका नाम संतोष मांझी है. यह छिलका पुल पार कर रजरप्पा मंदिर की ओर आ रहा था. इसी बीच यह भैरवी नदी के पानी के तेज बहाव में आ गया (Man drowning in Bhairavi river in Ramgarh).

  • Old Pension Scheme लागू करने पर कर्मचारियों ने सीएम का जताया आभार, इस नारे से सीएम के चेहरे पर आई मुस्कान

झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है. इसको लेकर शनिवार को कर्मचारियों का जत्था सीएम का आभार जताने रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. पेंशन आभार रैली में शामिल कर्मचारियों ने यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर Old Pension Scheme लागू करने के लिए सीएम का आभार जताया. इस दौरान कर्मचारियों के एक नारे ने सीएम हेमंत सोरेन के चेहरे पर मुस्कान ला दी, जैसे मन की किसी इच्छा को कर्मचारियों ने छू लिया हो. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने बात बदल दी.

  • धनबाद में ट्रेन से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा तफरी

धनबाद में ट्रेन की बोगी से धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की है. यात्रियों से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन में आई खराबी को दूर किया.

  • 5 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले आया राज्यपाल का फैसला, तो पैदा होगी संवैधानिक दुविधा

झारखंड की राजनीति में सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल के फैसले का लोगों को अब तक इंतजार है. इस बीच 5 सितंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session of Jharkhand Assembly) बुलाया गया है. सत्र से पहले अगर राज्यपाल का फैसला आ जाता है, अगर वह फैसला हेमंत के खिलाफ जाता है तो फिर सत्र का क्या होगा?

  • लोगों ने महसूस किया पतरातू में कंपन, धुएं के गुबार से घबराए लोग, यह थी वजह

रामगढ़ का पतरातू इलाका कंपन से शनिवार को दहल गया. लोग घबरा गए और कई लोग घरों से बाहर निकल आए. बाद में धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिसने अटकलों का बाजार और गर्म कर दिया. हालांकि बाद में लोगों को पतरातू में कंपन का वजह पता चली तो लोगों ने राहत की सांस ली.

  • सरायकेला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, इलाके में अब भी चल रहा सर्च अभियान

शुक्रवार को कुचाई थाना इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इसमें दो नक्सली मारे गए थे (Naxalites killed in Seraikela encounter). इस दौरान मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.

  • हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन

5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है, उसी दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. पूरे देश में स्कूल, शिक्षक और छात्र इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं झारखंड की हेमंत सरकार भी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है.

  • देवघर एयरपोर्ट ATC विवाद: एक दूसरे से भिड़ गए डीसी और सांसद, ट्विटर पर छिड़ गया वार

देवघर एटीसी में घुसने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और डीसी मंजूनाथ भजंत्री एक दूसरे से भिड़ गए (nishikant dubey and deoghar dc manjunath bhajantri). करीब आधी रात को दोनों ने ताबड़तोड़ ट्ववीट किए और एक दूसरे पर कई सवाल दागे.

  • पलामू की घटना पर बोले दीपक प्रकाश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़े महादलित परिवारों के घर और धर्मस्थल

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची बीजेपी स्टेट कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पलामू में महादलित परिवारों का घर उजाड़े जाने की घटना के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि पलामू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महादलित परिवारों के घर और धर्मस्थल तोड़ डाले.

  • पुजारी राजू दास का ऐलान, दुमका पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम

दुमका पेट्रोल कांड के आरोपी शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को धर्म नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

  • रोंगटे खड़े कर देने वाला Video, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में पानी में विलीन होता शख्स

रामगढ़: पानी की तेज धार में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा यह युवक रामगढ़ के गोला प्रखंड के पिपराजरा गांव का रहने वाला है. 35 वर्षीय इस युवक जिसका नाम संतोष मांझी है. यह छिलका पुल पार कर रजरप्पा मंदिर की ओर आ रहा था. इसी बीच यह भैरवी नदी के पानी के तेज बहाव में आ गया (Man drowning in Bhairavi river in Ramgarh).

  • Old Pension Scheme लागू करने पर कर्मचारियों ने सीएम का जताया आभार, इस नारे से सीएम के चेहरे पर आई मुस्कान

झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है. इसको लेकर शनिवार को कर्मचारियों का जत्था सीएम का आभार जताने रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. पेंशन आभार रैली में शामिल कर्मचारियों ने यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर Old Pension Scheme लागू करने के लिए सीएम का आभार जताया. इस दौरान कर्मचारियों के एक नारे ने सीएम हेमंत सोरेन के चेहरे पर मुस्कान ला दी, जैसे मन की किसी इच्छा को कर्मचारियों ने छू लिया हो. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने बात बदल दी.

  • धनबाद में ट्रेन से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा तफरी

धनबाद में ट्रेन की बोगी से धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की है. यात्रियों से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन में आई खराबी को दूर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.