- वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण आज. देश के कुछ हिस्सों में दिखेगा फायर. खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग 'रिंग ऑफ फायर' या 'आग के छल्ले' का दीदार कर पाएंगे
- झारखंड में मानसून के कारण सूर्य ग्रहण का दीदार नहीं हो पाएगा. मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से अगले 3 दिनों 20 से 22 जून तक जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.
- योग दिवस के अवसर पर रांची विवि के योग विभाग के छात्र योगा का प्रदर्शन करेंगे. राज्य में अनेक जगह योग दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम होंगे. इसमें बड़ी संख्या में छात्र और योग से जुड़ी हस्तियां भाग लेंगी.
- साहिबगंज कॉलेज परिसर में होगा सांकेतिक योगाभ्यास. इसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षित योग शिक्षक योग के महत्व के साथ योगाभ्यास कराएंगे. इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास कराया जा रहा है.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यक्रम, ईटीवी भारत के मीडिया पार्टनरशिप में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन. महोत्सव को भारी प्रतिसाद मिला है.
- गोड्डा में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत झारखंड के तीन जिलों में गोड्डा भी शामिल, जिले में आ चुके 42,000 मजदूर. उपयुक्त करेंगे योजनाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा
- रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
- मप्रः एक बीजेपी विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद पार्टी के 5 विधायकों ने कराया कोरोना टेस्ट, कुछ और विधायक करा सकते हैं कोरोना टेस्ट
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा की उप्र में जन संवाद रैली. नडडा आगामी चुनावों के मद्देनदर लगातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब 31 लघु वनोपजों की होगी खरीदी, राज्य सरकार ने वनवासियों के हित में लिया अहम फैसला. इन लघु वनोपजों में वन तुलसी बीज, वन जीरा बीज, इमली बीज, बहेड़ा कचरिया, हर्रा कचरिया तथा नीम बीज को शामिल किया गया है.
झारखंड आजः 21 जून की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
झारखंड की 10 बड़ी खबरें, झारखंड में आज की खबरें, वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण आज, झारखंड में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, झारखंड में योग दिवस झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
- वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण आज. देश के कुछ हिस्सों में दिखेगा फायर. खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग 'रिंग ऑफ फायर' या 'आग के छल्ले' का दीदार कर पाएंगे
- झारखंड में मानसून के कारण सूर्य ग्रहण का दीदार नहीं हो पाएगा. मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से अगले 3 दिनों 20 से 22 जून तक जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.
- योग दिवस के अवसर पर रांची विवि के योग विभाग के छात्र योगा का प्रदर्शन करेंगे. राज्य में अनेक जगह योग दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम होंगे. इसमें बड़ी संख्या में छात्र और योग से जुड़ी हस्तियां भाग लेंगी.
- साहिबगंज कॉलेज परिसर में होगा सांकेतिक योगाभ्यास. इसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षित योग शिक्षक योग के महत्व के साथ योगाभ्यास कराएंगे. इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास कराया जा रहा है.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यक्रम, ईटीवी भारत के मीडिया पार्टनरशिप में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन. महोत्सव को भारी प्रतिसाद मिला है.
- गोड्डा में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत झारखंड के तीन जिलों में गोड्डा भी शामिल, जिले में आ चुके 42,000 मजदूर. उपयुक्त करेंगे योजनाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा
- रांची: प्रदेश बीजेपी की ओर से झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
- मप्रः एक बीजेपी विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद पार्टी के 5 विधायकों ने कराया कोरोना टेस्ट, कुछ और विधायक करा सकते हैं कोरोना टेस्ट
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा की उप्र में जन संवाद रैली. नडडा आगामी चुनावों के मद्देनदर लगातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब 31 लघु वनोपजों की होगी खरीदी, राज्य सरकार ने वनवासियों के हित में लिया अहम फैसला. इन लघु वनोपजों में वन तुलसी बीज, वन जीरा बीज, इमली बीज, बहेड़ा कचरिया, हर्रा कचरिया तथा नीम बीज को शामिल किया गया है.