रांची: झारखंड में सोमवार को मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर रहा, लेकिन राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं राजधानी रांची में भी आसमान में बादल छाए रहे. दिन में एक दो बार हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
इसे भी पढे़ं: 40 साल से सूखे थे हलक, अब बुझेगी प्यास
पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 50 मिली मीटर राजमहल (साहिबगंज) में रिकॉर्ड की गई है. वहीं अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस देवघर में रिकॉर्ड किया गया है. जबकि चाईबासा में सबसे न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
28 अगस्त के बाद मानसून में बदलाव
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि लगातार बदल रहे समिति फीचर के कारण झारखंड में मानसून की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है. दक्षिण पूर्वी हवा के टर्न लेने से मानसून प्रभावित होता है. जिसके कारण 28 अगस्त के बाद मानसून में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. बंगाल की खाड़ी और देश के अलग-अलग हिस्सों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसका असर राज्य सहित पूरे देश में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढे़ं: बाढ़ का प्रकोपः साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द
5 दिनों तक कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 दिनों में कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. राज्य में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं एक दो जगहों पर वज्रपात की संभावना है. राज्य में तापमान में भी अगले 5 दिनों तक अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. कई जगहों पर बीच-बीच में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड में इस महीने वास्तविक वर्षापात 735 मिली मीटर हुआ है.