रांची: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी जो डीप डिप्रेशन बना हुआ है, वह कमजोर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो रहा है, जो मध्यप्रदेश में स्थित है. इसका असर झारखंड से धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: 48 घंटे की लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 17 सितंबर से मौसम में सुधार की भविष्यवाणी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 16 सितंबर को उत्तरी, मध्य और दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. 17 सितंबर को भी उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. वहीं 18 सितंबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी भागों के कुछ स्थानों और 19 सितंबर को राज्य के मध्य और उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 20 और 21 सितंबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
लोहरदगा में हुई सबसे अधिक बारिश
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहा है. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है. सबसे अधिक बारिश 128.4mm कुरु (लोहरदगा) में दर्ज की गई है. वहीं सबसे अधिक तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में दर्ज किया गया है. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया है.