रांचीः 73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से जयपाल सिंह स्टेडियम से युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली जो शहीद चौक होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक, उर्दू लाइब्रेरी तक गई. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे कलर के गुब्बारे, वीर शहीदों के कटआउट और इलेक्ट्रक लाइट से अल्बर्ट एक्का चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस मौके पर लोगों ने जोश के साथ देशभक्ति नारे लगाए.
ये भी पढ़ेंः Republic Day Celebration 2022: रांची में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं-सस्ते पेट्रोल का भी जिक्र
सुबह में शहीद की पत्नी ने किया था ध्वजारोहणः 73वें गणतंत्र दिवस पर शहीद नयाम कुजूर की पत्नी बीना तिग्गा और सुरजीत बारला शांति ने परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. शाम सात बजे 201 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ युवाओं ने तिरंगा मार्च निकाला. राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों के द्वारा वीर शहीदों को सच्चे मन से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. भारत माता की जय के नारे से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया.
राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर युवाओं ने की थी शहीदों के स्मारक और प्रतिमा की साफ सफाईः परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक के साथ रांची के सभी शहीद स्थलों की साफ-सफाई राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने किया था. कचहरी चौक से लेकर रतन टॉकीज तक शहीदों के कटआउट, राष्ट्रीय ध्वज, तीन रंगों के गुब्बारे से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था.