रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
मोराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए 2500 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. समारोह स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस स्तर के अधिकारी, 12 से अधिक डीएसपी, 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात है. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के साथ रामेश्वर उरांव भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, कई और नामों की चर्चा जारी
मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ को लेकर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसका जायजा हमारे संवाददाता प्रशांत कुमार ने ली है.