ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक रहेगी पुलिस की निगरानी - मोबाइल का इस्तेमाल बंद

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) सोमवार को आहूत किया गया है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements during special session). इस दौरान सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.

special session of Jharkhand Assembly
special session of Jharkhand Assembly
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 5:36 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) सोमवार को आहूत किया गया है. सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements during special session). इसके लिए विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. रविवार को वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिस जवानों को ब्रीफ भी किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल

विशेष सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को रूरल एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश दिए. सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सत्र के दौरान लोगों के साथ शालीनता और कुशल व्यवहार के साथ पेश आने का भी जवानों को टिप्स दिया गया, विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.

चार लेयर की सुरक्षा: पुलिस अधिकारियों के अनुसार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 500 जवान के साथ साथ 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. रविवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में ब्रीफिंग भी की गई.

मोबाइल का इस्तेमाल बंद: वहीं, विशेष सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल का इस्तेमाल ना करने की सख्त हिदायत दी है. पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है, सभी को यह निर्देश दिया गया है कि बगैर जरूरत या मनोरंजन के लिए जवान मोबाइल के इस्तेमाल करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रांची: झारखंड विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र (special session of Jharkhand Assembly) सोमवार को आहूत किया गया है. सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements during special session). इसके लिए विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. सीएम आवास से लेकर विधानसभा तक चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. रविवार को वरीय पुलिस अधिकारियों ने पुलिस जवानों को ब्रीफ भी किया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के विशेष सत्र पर रहस्य गहराया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- इंतजार कीजिए अभी तो कई घंटे बाकी, कुतर दिए जाएंगे जाल

विशेष सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को रूरल एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश दिए. सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सत्र के दौरान लोगों के साथ शालीनता और कुशल व्यवहार के साथ पेश आने का भी जवानों को टिप्स दिया गया, विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.

चार लेयर की सुरक्षा: पुलिस अधिकारियों के अनुसार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 500 जवान के साथ साथ 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. रविवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में ब्रीफिंग भी की गई.

मोबाइल का इस्तेमाल बंद: वहीं, विशेष सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल का इस्तेमाल ना करने की सख्त हिदायत दी है. पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है, सभी को यह निर्देश दिया गया है कि बगैर जरूरत या मनोरंजन के लिए जवान मोबाइल के इस्तेमाल करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.