ETV Bharat / city

नक्सलियों पर कामयाबी का दिन रहा गुरुवार, रांची में सुल्तान गिरफ्तार तो दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद - मुठभेड़ में 2 नक्सली को लगी गोली

बुधवार का दिन झारखंड पुलिस के लिए कामयाबी का रहा. रांची में कुख्यात नक्सली सुल्तान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो वहीं, दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. हालांकि, पलामू के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली पुलिस के चंगुल से बच गए. नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए और वे फरार हो गए.

Thursday was a day of success on Naxalites for jharkhand police
नक्सली अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 8:47 PM IST

रांची: बुधवार का दिन झारखंड पुलिस के लिए कामयाबी का दिन रहा. इस दिन पुलिस ने न सिर्फ एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया बल्कि दुमका में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया ये हथियार सुरक्षाबलों पर हमले के लिए छिपा कर रखे गए थे.

रांची पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुल्तान के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, दर्जन भर कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया है.कुख्यात उग्रवादी है कृष्णा पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव कई बड़े उग्रवादी कांडों में आरोपी है. हाल के दिनों में कृष्णा ने चतरा के पिपरवार में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. उसकी सक्रियता रांची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढमू के साथ साथ चतरा के पिपरवार में थी. रांची और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने छापेमारी कर बुढमू इलाके से कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार निवासी को झारखंड में आरक्षण का लाभ मामले पर सुनवाई, अदालत ने प्रतिवादी को पक्ष रखने का दिया निर्देश

दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद

वहीं, दुमका में झारखंड पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों को नक्सलियों ने मसालिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर जंगल में छिपा कर रखा था. इसमें एक क्विंटल विस्फोटक जेल, 25 डेटोनेटर, एक 315 बोर का रायफल और 16 जिंदा कारतूस शामिल हैं. मसलियां थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है और आए दिन नक्सलियों की धमक सुनाई पड़ती है. एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली की मसालिया थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने तबाही का सामान छिपा कर रखा है. जिसके बाद इन्होंने एसएसबी की 35वीं बटालियन के साथ मिलकर एक छापेमारी टीम बनाई, छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. एसपी ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा गया था. जिसे उन्होंने नाकाम किया है.

पलामू में पुलिस नक्सली मुठभेड़

इधर, पलामू के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली फरार हो गए. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था. JJMP के नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे. एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को लगता है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

रांची: बुधवार का दिन झारखंड पुलिस के लिए कामयाबी का दिन रहा. इस दिन पुलिस ने न सिर्फ एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया बल्कि दुमका में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया ये हथियार सुरक्षाबलों पर हमले के लिए छिपा कर रखे गए थे.

रांची पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुल्तान के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, दर्जन भर कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया है.कुख्यात उग्रवादी है कृष्णा पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव कई बड़े उग्रवादी कांडों में आरोपी है. हाल के दिनों में कृष्णा ने चतरा के पिपरवार में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. उसकी सक्रियता रांची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढमू के साथ साथ चतरा के पिपरवार में थी. रांची और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने छापेमारी कर बुढमू इलाके से कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार निवासी को झारखंड में आरक्षण का लाभ मामले पर सुनवाई, अदालत ने प्रतिवादी को पक्ष रखने का दिया निर्देश

दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद

वहीं, दुमका में झारखंड पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में दुमका में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों को नक्सलियों ने मसालिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर जंगल में छिपा कर रखा था. इसमें एक क्विंटल विस्फोटक जेल, 25 डेटोनेटर, एक 315 बोर का रायफल और 16 जिंदा कारतूस शामिल हैं. मसलियां थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है और आए दिन नक्सलियों की धमक सुनाई पड़ती है. एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली की मसालिया थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने तबाही का सामान छिपा कर रखा है. जिसके बाद इन्होंने एसएसबी की 35वीं बटालियन के साथ मिलकर एक छापेमारी टीम बनाई, छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. एसपी ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा गया था. जिसे उन्होंने नाकाम किया है.

पलामू में पुलिस नक्सली मुठभेड़

इधर, पलामू के पांकी सालिमदीरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बना लिया, जिस कारण सुरक्षाबल नक्सलियों को मार नहीं पाए. बच्चों को ढाल बना कर मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सली फरार हो गए. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के सालमदिरी जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबल और JJMP के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से 100-100 राउंड से अधिक गोलियां चली थी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान JJMP ने बच्चों को ढाल बनाया था. JJMP के नक्सली बच्चों से अपने कैंप को साफ करवा रहे थे. करीब आधा दर्जन बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो स्थानीय गांव के थे. एसपी ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 15 के करीब थी, जो हथियार बरामद हुए हैं उस पर गोलियों के निशान है और पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस को लगता है कि दो नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.