रांची: मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में अगले 1 हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान किया है. इसके अनुसार 10, 11, 12 और 13 सितंबर को झारखंड में कुछ स्थानों में गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
इस अवधि में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 10, 11, 12 और 13 सितंबर को झारखंड में कुछ स्थानों में गर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं, 13 14 और 15 सितंबर को झारखंड के ऊपर किसी भी तरह की चेतावनी नहीं है. इसके साथ ही रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड में अगले 2 हफ्ते तापमान सामान्य रहने की संभावना जताई है.