रांची: झारखंड में 14 मई से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए चुनाव होंगे. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है. मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा.
14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास - झारखंड समाचार
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला शनिवार से शुरू हो रहा है. 14 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 3 बजे तक चलेगा. 21 जिलों के 72 प्रखंडों में होने वाले मतदान में क्या है खास जानिए इस रिपोर्ट में.
FIRST PHASE PANCHAYAT ELECTION
रांची: झारखंड में 14 मई से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए चुनाव होंगे. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है. मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा.