रांची: राजधानी में अवैध हथियारों के बल पर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. यही वजह है कि पुलिस की टीम अब उन तस्करों पर विशेष नजर रख रही है जो लोग हथियार तस्करी में शामिल हैं. इसी क्रम में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है. पुलिस ने रांची के मांडर इलाके से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला: मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग हथियार तस्करी में लिप्त हैं. सूचना यह भी की पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ऑटो से हथियारों को इधर से उधर लाया जा रहा है. इसी बीच सूचना मिली कि मांडर रेफरल अस्पताल के पास एक ऑटो में कुछ अपराधी अवैध हथियार की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसकी इसकी सूचना मिलते ही मांडर थाना प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, पुलिस ने घेराबंदी कर महबूब और सोहैल को दबोच लिया. उनके पास से देसी पिस्टल बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: कोडरमा में हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार के नवादा के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पूछताछ में बताया कि इन्हें इश्तियाक ने 30-40 हजार रुपये में हथियार बेचने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस ने इश्तियाक को भी दबोच लिया. इश्तियाक की निशानदेही पर कंजिया पुल के पास ईंट पत्थर में छिपाकर रखा गया पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार इश्तियाक आर्म्स सप्लायर है. वह ऑटो चलाने की आड़ में हथियार की सप्लाई करता था. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक सिक्सर रिवाल्वर, तीन गोलियां और ऑटो बरामद किया गया.
आर्म्स सप्लाई के मामले में पहले भी जा चुका है जेल: पकड़े गए आरोपियों में इश्तियाक पुराना आर्म्स सप्लायर है. आर्म्स सप्लाई के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इश्तियाक ऑटो चलाने की आड़ में आर्म्स तस्करी करता है. वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था, इस बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.