रांची: नगड़ी इलाके से एक आम पब्लिक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर रांची के ग्रामीण इलाकों से बाइक की चोरी कर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत में बेच दिया करते थे.
ये भी पढ़ें- RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग
पूछताछ पर बताया साथियों का नाम
पुलिस ने जब अरमान से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपने छह साथियों के नाम भी बताए. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद जफर खान और साजिद अंसारी को भी रांची के पुंदाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस की सतर्कता जब बढ़ी तब तक बाकी तीन अपराधी फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किए हैं, सभी बाइक अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा- रंगदारों को मिल रहा समर्थन
बाइक चोरों का है बड़ा गिरोह
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह काफी बड़ा है. इसमें कई अपराधी शामिल हैं जो रांची के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें राज्य के दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेचते हैं. रूरल एसपी के अनुसार, इस मामले में अभी भी कार्रवाई की जा रही है और इसमें और सफलताएं हाथ लगेगी.