ETV Bharat / city

पब्लिक की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, धर दबोचा गया बाइक चोर गिरोह - रांची में बाइक चोर गिरफ्तार

रांची के नगड़ी इलाके से एक आम आदमी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Three bike thieves arrested in ranchi, Bike thief arrested in ranchi, crime news of ranchi, रांची में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, रांची में बाइक चोर गिरफ्तार, रांची में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:29 PM IST

रांची: नगड़ी इलाके से एक आम पब्लिक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर रांची के ग्रामीण इलाकों से बाइक की चोरी कर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत में बेच दिया करते थे.

देखें पूरी खबर
कैसे हुई गिरफ्तारीरांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उनके फोन पर एक आम आदमी ने कॉल कर सूचना दी कि जिस जगह पर अभी वह खड़ा है वहां पर एक युवक अपना नंबर प्लेट बदल रहा है. पब्लिक ने ग्रामीण एसपी को यह भी बताया कि बदला हुआ नंबर पुराने नंबर से बिल्कुल अलग है. ऐसे में यह लग रहा है की बाइक चोरी की है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी ने नगड़ी थाना प्रभारी को मौके पर जाकर मामले का सत्यापन करने को कहा. नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव जब मौके पर पहुंचे उस वक्त नंबर प्लेट चेंज करवाने वाला युवक वहीं खड़ा था. जांच के दौरान वह बाइक चोरी की निकली. जबकि वह युवक शातिर बाइक चोर अरमान अहमद निकला.

ये भी पढ़ें- RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग

पूछताछ पर बताया साथियों का नाम
पुलिस ने जब अरमान से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपने छह साथियों के नाम भी बताए. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद जफर खान और साजिद अंसारी को भी रांची के पुंदाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस की सतर्कता जब बढ़ी तब तक बाकी तीन अपराधी फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किए हैं, सभी बाइक अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा- रंगदारों को मिल रहा समर्थन

बाइक चोरों का है बड़ा गिरोह
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह काफी बड़ा है. इसमें कई अपराधी शामिल हैं जो रांची के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें राज्य के दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेचते हैं. रूरल एसपी के अनुसार, इस मामले में अभी भी कार्रवाई की जा रही है और इसमें और सफलताएं हाथ लगेगी.

रांची: नगड़ी इलाके से एक आम पब्लिक की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर रांची के ग्रामीण इलाकों से बाइक की चोरी कर दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत में बेच दिया करते थे.

देखें पूरी खबर
कैसे हुई गिरफ्तारीरांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उनके फोन पर एक आम आदमी ने कॉल कर सूचना दी कि जिस जगह पर अभी वह खड़ा है वहां पर एक युवक अपना नंबर प्लेट बदल रहा है. पब्लिक ने ग्रामीण एसपी को यह भी बताया कि बदला हुआ नंबर पुराने नंबर से बिल्कुल अलग है. ऐसे में यह लग रहा है की बाइक चोरी की है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी ने नगड़ी थाना प्रभारी को मौके पर जाकर मामले का सत्यापन करने को कहा. नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव जब मौके पर पहुंचे उस वक्त नंबर प्लेट चेंज करवाने वाला युवक वहीं खड़ा था. जांच के दौरान वह बाइक चोरी की निकली. जबकि वह युवक शातिर बाइक चोर अरमान अहमद निकला.

ये भी पढ़ें- RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग

पूछताछ पर बताया साथियों का नाम
पुलिस ने जब अरमान से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपने छह साथियों के नाम भी बताए. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद जफर खान और साजिद अंसारी को भी रांची के पुंदाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस की सतर्कता जब बढ़ी तब तक बाकी तीन अपराधी फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किए हैं, सभी बाइक अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- ठेकेदार पर हमला मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप, बीजेपी ने कहा- रंगदारों को मिल रहा समर्थन

बाइक चोरों का है बड़ा गिरोह
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह काफी बड़ा है. इसमें कई अपराधी शामिल हैं जो रांची के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें राज्य के दूसरे जिलों में बेहद कम कीमत पर बेचते हैं. रूरल एसपी के अनुसार, इस मामले में अभी भी कार्रवाई की जा रही है और इसमें और सफलताएं हाथ लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.