रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 में बचाव पक्ष की और से दलीलें रखी जा रही है. गुरुवार को भी सीबीआई की विशेष अदालत में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में दो महिला समेत तीन आपूर्तिकर्ताओं की ओर से दलीलें रखी गयी. कोर्ट में बहस के दौरान निर्मला प्रसाद, अनीता प्रसाद और रामावतार शर्मा की तरफ से अधिवक्ताओं ने बहस पूरी की. तीनों ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटालाः डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट में बचाव पक्ष ने पेश की दलील
18 आरोपियों की बहस पूरी
सीबीआई की विशेष अदालत में बचाव पक्ष की ओर से इस मामले में अब तक 18 आरोपियों की ओर से बहस पूरी कर ली गयी है. बहस के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह अदालत में मौजूद थे. मामले में अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉक्टर आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉक्टर. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप का गठन किया गया. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.