रांची: नामकुम अंचल कार्यालय में सरकार की ओर से विकलांगों को बांटे जाने वाली ट्राइसाइकिल ब्लॉक में कबाड़ होती जा रहीं हैं. लगभग हजारों की संख्या में यह साइकिल बेकार हो गईं हैं. ऐसे में ब्लॉक स्तर पर सभी विकलांगों को सरकार की तरफ से विकलांग साइकिल मुहैया कराने की योजना जस की तस पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें-सवालों के घेरे में रही है कुलपतियों की नियुक्ति, कभी दलगत राजनीति रही हावी, कभी राजभवन की मनमानी!
नामकुम अंचल अधिकारी की ओर से बताया गया कि पिछले सरकार से ही करोड़ों की साइकिल दी गईं लेकिन उनका वितरण नहीं हो पाया. वर्तमान सरकार ब्लॉक स्तर पर कई योजनाएं धरातल पर लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई योजनाएं ऐसे ही पड़ी हुईं हैं.