रांची: झारखंड में लगातार टीकाकरण की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार प्रयासरत दिख रही है. इसी को लेकर राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में जिले का तीसरा टीकाकरण केंद्र बनाया गया. सोमवार को तीसरा टीकाकरण केंद्र बनते ही पहला टीका रिम्स के एक सुरक्षाकर्मी बेचू प्रसाद को लगाया गया. उसके बाद डॉक्टरों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने खुद टीका लगवाया.
ये भी पढ़े- बिरसा मुंडा संग्रहालय का अर्जुन मुंडा ने किया निरीक्षण, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से यह आग्रह किया था कि इस टीकाकरण अभियान को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए झारखंड में भी ज्यादा टीकाकरण केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. जिसके बाद रांची जिले से इसकी शुरुआत हो गई है. फिलहाल राजधानी रांची में दो की जगह तीन टीकाकरण केंद्र खोला गया है. जिसमें एक रिम्स के डेंटल विभाग में खोला गया टीकाकरण केंद्र भी शामिल है. बेचू प्रसाद और रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद के बाद माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज ने भी टीका लगवाया.