रांचीः झारखंड में तीसरा मोर्चा बनाया गया है. इसमें आजसू, एनसीपी और दो निर्दलीय विधायक सरयू राय, अमित यादव शामिल हुए हैं. इसे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का नाम दिया गया है. इसमें शामलि विधायकों ने कहा कि राज्य हित में मोर्चे का गठन किया गया है. सदन में भी साथ रहेंगे, बाहर भी, सब ठीक रहा तो 2024 में भी साथ रहेंगे. मोर्चे के विधायक दल का नेता सुदेश महतो को बनाया गया है. वहीं सचेतक निर्दलीय विधायक अमित यादव को बनाया गया है. जिसकी घोषणा निर्दलीय विधायक सरयू राय ने की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में केंद्र की ड्रोन सर्वे योजना पर लगी रोक, सीएम का सदन में जवाब, लोगों में थी नाराजगी
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने घोषणा करते हुए कहा कि 5 विधायकों का एक मोर्चा बनाया गया है, जिसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा है. यह मोर्चा सदन के बाहर और भीतर संगठित रहेगा. बहरहाल झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, जिसमें विधानसभा के भीतर जनहित और विकास के मुद्दों पर जिस गंभीरता से बातचीत होनी चाहिए, उसका अभाव दिखा है. इसलिए आज हमने यह तय किया है. यह एक नया मोर्चा बना है और विधानसभा के अंदर अध्यक्ष से बात करेंगे और अपनी बातों को रखेंगे और चाहेंगे कि विधानसभा के अंदर विधिवत हमें मान्यता मिले.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के कई ज्वलंत विषय जिसे सदन के अंदर पटल पर रखने की अनिवार्यता होती है, समय अभाव में वो सारी बातें पटल पर आ नहीं पाती है. जिसे पूरा करने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन हुआ है. जिसमें दलीय रूप से और निर्दलीय साथी भी हैं. सब ने मिलकर यह निर्णय लिया है, अपने क्षेत्र के अलावा राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मुखर होकर उठाएंगे.