ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत, सदन में राज्य सरकार ने दिया जवाब - झारखंड विधानसभा

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे. वहीं सरकार ने कहा है कि झारखंड में कोरोना के दौरान एक भी शख्स की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

third-day-of-jharkhand-assembly-monsoon-session
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 12:10 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का तीसरा दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. भाजपा विधायकों ने जय श्री राम कहकर स्पीकर का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री का भी जय श्री राम और जय बजरंगबली कह कर अभिवादन किया गया. इसके बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. कई बार वेल में विपक्ष के विधायक आकर हंगामा करते रहे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए. भाजपा विधायकों ने कहा कि क्या जय श्री राम कहने से आसन को कोई दिक्कत है. स्पीकर में कहा कि आसन को फुटपाथ ना बनाएं. स्पीकर ने कहा कि हमसे मजाक कर सकते हैं, आसन से नहीं. स्पीकर ने कहा कि कल आप लोगों ने संसदीय व्यवस्था को तार-तार कर दिया, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक कल सचिव के टेबल और रिपोर्टिंग टेबल पर बैठ गए थे, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने आग्रह किया कि आसन को मजाक का पात्र न बनाएं. वेल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं आजकल के विधायक. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने का स्थान होता है.

वेल में विपक्षी विधायकों के साथ सत्तापक्ष के विधायकों की तीखी बहस भी हुई. नियोजन नीति रद्द करने की मांग करते हुए भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे.

बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमित किसी की भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के सवाल का सरकार की तरफ से जवाब दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि 4 सितंबर तक झारखंड में कोरोना के प्रथम और द्वितीय वेव के दौरान 5132 लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन इनमें से किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का तीसरा दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. भाजपा विधायकों ने जय श्री राम कहकर स्पीकर का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री का भी जय श्री राम और जय बजरंगबली कह कर अभिवादन किया गया. इसके बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. कई बार वेल में विपक्ष के विधायक आकर हंगामा करते रहे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए. भाजपा विधायकों ने कहा कि क्या जय श्री राम कहने से आसन को कोई दिक्कत है. स्पीकर में कहा कि आसन को फुटपाथ ना बनाएं. स्पीकर ने कहा कि हमसे मजाक कर सकते हैं, आसन से नहीं. स्पीकर ने कहा कि कल आप लोगों ने संसदीय व्यवस्था को तार-तार कर दिया, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक कल सचिव के टेबल और रिपोर्टिंग टेबल पर बैठ गए थे, फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने आग्रह किया कि आसन को मजाक का पात्र न बनाएं. वेल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं आजकल के विधायक. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने का स्थान होता है.

वेल में विपक्षी विधायकों के साथ सत्तापक्ष के विधायकों की तीखी बहस भी हुई. नियोजन नीति रद्द करने की मांग करते हुए भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे.

बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमित किसी की भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के सवाल का सरकार की तरफ से जवाब दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि 4 सितंबर तक झारखंड में कोरोना के प्रथम और द्वितीय वेव के दौरान 5132 लोगों की मृत्यु हुई है, लेकिन इनमें से किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.