ETV Bharat / city

रांची: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, गहने सहित लाखों के सामान गायब - Ranchi's Court Sarai Road

रांची के कोर्ट सराय रोड स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की. अज्ञात चोरों ने लोखों की संपत्ति लेकर फरार हो गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Thieves targeted the closed house in Ranchi
बंद घर में चोरी
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:58 AM IST

रांची: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोर्ट सराय रोड स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा लिया. रविवार की देर शाम जब घर के मालिक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद वे अपने कमरे में गए तो पता चला कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है.

देखें पूरी खबर

पीड़ित का नाम पंकज अग्रवाल है और वे प्राइवेट जॉब करते हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पंकज अग्रवाल के पिताजी पहाड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में रहते हैं. उनके पिताजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हीं के सेवा करने 7 फरवरी को वे वहां गए थे. इसके बाद से कोर्ट सराय रोड स्थित घर में ताला बंद था. रविवार को जब घर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई.

कीमती सामान गायब

वहीं, मामले को लेकर पंकज गोयल की पत्नी ने बताया कि चोरों ने घर के हर कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया है. लगभग दो लाख से अधिक के गहने और घर के कई कीमती सामान गायब हैं.

ये भी देखें- 17 फरवरी को JVM का बीजेपी में विलय, कार्यकर्ताओं में उत्साह

कोतवाली थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि फिलहाल पीड़ित ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने और कौन-कौन से सामान की चोरी हुई है. सोमवार सुबह मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोर्ट सराय रोड स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा लिया. रविवार की देर शाम जब घर के मालिक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद वे अपने कमरे में गए तो पता चला कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है.

देखें पूरी खबर

पीड़ित का नाम पंकज अग्रवाल है और वे प्राइवेट जॉब करते हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पंकज अग्रवाल के पिताजी पहाड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में रहते हैं. उनके पिताजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हीं के सेवा करने 7 फरवरी को वे वहां गए थे. इसके बाद से कोर्ट सराय रोड स्थित घर में ताला बंद था. रविवार को जब घर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई.

कीमती सामान गायब

वहीं, मामले को लेकर पंकज गोयल की पत्नी ने बताया कि चोरों ने घर के हर कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया है. लगभग दो लाख से अधिक के गहने और घर के कई कीमती सामान गायब हैं.

ये भी देखें- 17 फरवरी को JVM का बीजेपी में विलय, कार्यकर्ताओं में उत्साह

कोतवाली थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि फिलहाल पीड़ित ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने और कौन-कौन से सामान की चोरी हुई है. सोमवार सुबह मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.