ETV Bharat / city

रांची में चोरों का आतंक, एक हफ्ते में दूसरी बार ATM काटकर उड़ाए लाखों रुपए - Jharkhand news

रांची में एक बार फिर चोरों ने एटीएम काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब चोरों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.

Thieves stole money by cutting ATM
Thieves stole money by cutting ATM
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:56 PM IST

रांची: बेड़ो थाना इलाके के डाकघर के पास यूको बैंक की एटीम मशीन को काट को बॉक्स सहित करीब 3 लाख 82 हजार रुपए की चोरी कर ली. इस मामले में बेड़ो पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: रांची में पंजाब नेशनल बैंक के ATM से चोरी, मशीन काटकर चोरों ने उड़ाए पैसे

रांची के बेड़ो में बीती रात करीब 11 बजे चोरों ने यूके बैंक के एटीम को निशाना बनाया और गैस कटर से मशीन को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने मशीन की हालत देखी तो बेड़ो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और यूको बैंक के अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख रही है और अपराधियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोर ने बैंक के पास सड़क किनारे बिजली के खंभे से लाइट ऑफ कर दिया. जिसके बाद वे टोपी और मास्क पहन कर एटीएम रूम के अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर धुंधला कर दिया था. इसके बाद एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकाल लिए और चलते बने.

इससे पहले 20 जुलाई को भी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम काट कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां भी चोरों ने एटीएम के शटर को काटकर चोरी की थी. मामले को लेकर कांके थाना पुलिस जांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

रांची: बेड़ो थाना इलाके के डाकघर के पास यूको बैंक की एटीम मशीन को काट को बॉक्स सहित करीब 3 लाख 82 हजार रुपए की चोरी कर ली. इस मामले में बेड़ो पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: रांची में पंजाब नेशनल बैंक के ATM से चोरी, मशीन काटकर चोरों ने उड़ाए पैसे

रांची के बेड़ो में बीती रात करीब 11 बजे चोरों ने यूके बैंक के एटीम को निशाना बनाया और गैस कटर से मशीन को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने मशीन की हालत देखी तो बेड़ो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और यूको बैंक के अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख रही है और अपराधियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोर ने बैंक के पास सड़क किनारे बिजली के खंभे से लाइट ऑफ कर दिया. जिसके बाद वे टोपी और मास्क पहन कर एटीएम रूम के अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर धुंधला कर दिया था. इसके बाद एटीएम मशीन को काटकर रुपए निकाल लिए और चलते बने.

इससे पहले 20 जुलाई को भी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम काट कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां भी चोरों ने एटीएम के शटर को काटकर चोरी की थी. मामले को लेकर कांके थाना पुलिस जांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.