ETV Bharat / city

चोरी के दौरान गिर कर तथाकथित चोर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आंशाका

रांची के लेक रोड का रहने वाले मोहम्मद चांद की मंगलवार देर रात बुधिया ग्राउंड में बने एक घर से गिरकर मौत हो गई. मामले को लेकर लोगों ने यह बताया है कि मोहम्मद चांद देर रात घर में चोरी के इरादे से आया था. वह घर की दीवार से चढ़कर छत पर आने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. वहीं परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश बताई है.

Thief dies due to falling from roof in ranchi
चोरी की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:11 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बुधिया कंपाउंड स्थित एक घर में चोरी के नियत से घुसे मोहम्मद चांद नाम के युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई. वहीं मोहम्मद चांद की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा किया और एक साजिश के तहत चांद की हत्या का अंदेशा जताया है.

देखें पूरी खबर
क्या है मामला

रांची के लेक रोड का रहने वाले मोहम्मद चांद की मंगलवार देर रात बुधिया ग्राउंड में बने एक घर से गिरकर मौत हो गई. मामले को लेकर लोगों ने यह बताया है कि मोहम्मद चांद देर रात घर में चोरी के इरादे से आया था. वह घर की दीवार से चढ़कर छत पर आने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. देर रात ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ये भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा महतो को किया TMH रेफर, सांस लेने में थी दिक्कत


सुबह पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा

लेक रोड में रहने वाले मोहम्मद चांद के परिजनों को जब यह जानकारी मिली छत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई है तो कुछ अन्य लोगों के साथ परिजन हिंदपीढ़ी के कैंप थाना पहुंचे. इस बीच कुछ लोगों ने वहां हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें शांत करवा दिया. मोहम्मद चांद के भाई का कहना है कि वह मंगलवार की रात के 11 बजे तक घर में था. उसके बाद वह अचानक अपने घर से गायब हो गया और सुबह में उसके शव मिलने की सूचना मिली. मो. चांद के परिजनों का आरोप है कि उसके हत्या कर मामले को हादसे का रूप दिया जा रहा है. हालांकि वे इसका जवाब नहीं दे पाए कि देर रात आखिर मोहम्मद चांद किस काम के लिए बुधिया कंपाउंड पहुंचा था जबकि उसका वह कोई परिचित भी नहीं रहता है.


मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत विमल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर थाने से वापस भेजा. इस मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में मोहम्मद चांद की मौत की बात कही जा रही है. छत से कूदने के दौरान मो. आमिर 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में खुलासा हो जाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई. वहीं परिजन आरोप लगा रहे हैं उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बुधिया कंपाउंड स्थित एक घर में चोरी के नियत से घुसे मोहम्मद चांद नाम के युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई. वहीं मोहम्मद चांद की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा किया और एक साजिश के तहत चांद की हत्या का अंदेशा जताया है.

देखें पूरी खबर
क्या है मामला

रांची के लेक रोड का रहने वाले मोहम्मद चांद की मंगलवार देर रात बुधिया ग्राउंड में बने एक घर से गिरकर मौत हो गई. मामले को लेकर लोगों ने यह बताया है कि मोहम्मद चांद देर रात घर में चोरी के इरादे से आया था. वह घर की दीवार से चढ़कर छत पर आने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. देर रात ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ये भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा महतो को किया TMH रेफर, सांस लेने में थी दिक्कत


सुबह पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा

लेक रोड में रहने वाले मोहम्मद चांद के परिजनों को जब यह जानकारी मिली छत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई है तो कुछ अन्य लोगों के साथ परिजन हिंदपीढ़ी के कैंप थाना पहुंचे. इस बीच कुछ लोगों ने वहां हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें शांत करवा दिया. मोहम्मद चांद के भाई का कहना है कि वह मंगलवार की रात के 11 बजे तक घर में था. उसके बाद वह अचानक अपने घर से गायब हो गया और सुबह में उसके शव मिलने की सूचना मिली. मो. चांद के परिजनों का आरोप है कि उसके हत्या कर मामले को हादसे का रूप दिया जा रहा है. हालांकि वे इसका जवाब नहीं दे पाए कि देर रात आखिर मोहम्मद चांद किस काम के लिए बुधिया कंपाउंड पहुंचा था जबकि उसका वह कोई परिचित भी नहीं रहता है.


मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत विमल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर थाने से वापस भेजा. इस मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में मोहम्मद चांद की मौत की बात कही जा रही है. छत से कूदने के दौरान मो. आमिर 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में खुलासा हो जाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई. वहीं परिजन आरोप लगा रहे हैं उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.