रांची: राजधानी रांची से सटे कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पास पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम काट कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने एटीएम के शटर को काटकर चोरी की है. मामले को लेकर कांके थाना पुलिस जांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अपराधियों ने पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर मशीन जलाई, रंगदारी के लिए वारदात की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बीती रात बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास एटीएम को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब लोगों ने एटीएम की हालत देखी तो मामले की जानकारी कांके थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. कहा जा रहा है कि एटीएम कार्ड के लॉकर से चोर सवा दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए. कांके थाने की पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश कर रही है. कहा जा रहा है कि जिस जगह से चोरी हुई है वहां से 200 मीटर की दूरी पर थाना मौजूद है.