रांची: राजधानी की पुलिस ने आज दो प्रमुख मामलों का खुलासा किया है. पहला मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां 27 जनवरी को एक कुरियर कंपनी में चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा मामला कांके के अरसंड का है. जहां एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटपाट की गई थी. पुलिस ने इस मामले में भी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- राजधानी में 62 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से काट दिया जेवर दुकान का शटर
कुरियर कंपनी में चोरी का खुलासा
27 जनवरी को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कुरियर कंपनी से 5 लाख की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए न सिर्फ दो चोर को गिरफ्तार किया है बल्कि उससे चोरी का 4 लाख 50 हजार रुपया भी बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक इस चोरी में कंपनी के किसी कर्मचारी के हाथ होने का शक उसे पहले से था. पुलिस की पूछताछ में करीब एक साल पहले कंपनी छोड़ चुके शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसकी निशानदेही पर दूसरे शख्स की गिरफ्तारी हुई है.
मारपीट मामले का खुलासा
रांची पुलिस ने कांके के अरसंड में एक व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट के मामले का भी खुलासा किया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अपराधियों नसीम अंसारी उर्फ टार्जन और तौफिक अंसारी शामिल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि राजीव शर्मा नामक व्यक्ति बढ़ाई का काम कर बीते 29 जनवरी को अपने घर लौट रहा था. इसी बीच अरसंड हाई स्कूल के पास दो अपराधियों ने उन्हें रोककर खैनी की मांग की. इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने राजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके पॉकेट से जबरन 20 हजार रुपये भी निकाल लिए. इसके बाद राजीव के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी टार्जन को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. टार्जन की निशानदेही पर ही दूसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से लूटी गई रकम को भी बरामद किया गया है.