ETV Bharat / city

झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ, पीड़ितों को मिलेगी राहत

बोकारो से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह लखनऊ पहुंचा. टैंकरों की अनलोडिंग होने के बाद इसकी सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी. इससे पहले बोकारो से शनिवार को दो टैंकर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची थी.

second consignment of oxygen tanker reached Lucknow
ऑक्सीजन टैंकर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:17 PM IST

रांची: झारखंड के बोकारो से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे लखनऊ पहुंच गई. चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से टैंकरों की अनलोडिंग होने के बाद इसकी सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी. इससे कोरोना पीड़ितों को नई जिंदगी मिलेगी.

ये भी पढ़ें-ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संचालित हो रहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस, अब तक चार ट्रेनें पहुंची

ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से शनिवार को दो टैंकर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची थी. इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई. इसके बाद शनिवार को ही चार खाली टैंकर वापस बोकारो भेजे गए जो सोमवार सुबह ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंच गए. इन चार ऑक्सीजन टैंकरों में करीब 80,000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन है, जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सकेगा.

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत है. इसके अलावा आक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत होम आइसोलेट कोरोना पीड़ितों को भी पड़ रही है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अब ऑक्सीजन टैंकर से अस्पतालों में आपूर्ति होगी जिससे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे लोगों को नई जिंदगी मिल सकेगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई अनलोडिंग

एक्सप्रेस से ऑक्सीजन टैंकरों की अनलोडिंग की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किए गया है. आरपीएफ के जवान ऑक्सीजन टैंकरों की अनलोडिंग के बाद अपनी निगरानी में रखेंगे जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न पैदा हो.

रांची: झारखंड के बोकारो से चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे लखनऊ पहुंच गई. चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से टैंकरों की अनलोडिंग होने के बाद इसकी सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी. इससे कोरोना पीड़ितों को नई जिंदगी मिलेगी.

ये भी पढ़ें-ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संचालित हो रहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस, अब तक चार ट्रेनें पहुंची

ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से शनिवार को दो टैंकर ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची थी. इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई. इसके बाद शनिवार को ही चार खाली टैंकर वापस बोकारो भेजे गए जो सोमवार सुबह ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंच गए. इन चार ऑक्सीजन टैंकरों में करीब 80,000 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन है, जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सकेगा.

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत है. इसके अलावा आक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत होम आइसोलेट कोरोना पीड़ितों को भी पड़ रही है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अब ऑक्सीजन टैंकर से अस्पतालों में आपूर्ति होगी जिससे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे लोगों को नई जिंदगी मिल सकेगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई अनलोडिंग

एक्सप्रेस से ऑक्सीजन टैंकरों की अनलोडिंग की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किए गया है. आरपीएफ के जवान ऑक्सीजन टैंकरों की अनलोडिंग के बाद अपनी निगरानी में रखेंगे जिससे किसी तरह की कोई परेशानी न पैदा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.