रांची: नगर निगम का नया भवन अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. जबकि मार्च में ही यहां निगम को शिफ्ट करने की योजना थी. पिछले महीने मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों समेत निर्माण कार्य कर रहे जुडको के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया गया था. जिसमें कई खामियां पाई गयी थी और उसके संशोधित के निर्देश मेयर ने दिए थे.
लगभग 36 करोड़ की लागत से बन रहे 8 तल्ले के नए नगर निगम भवन का कार्य पिछले 3 सालों से चल रहा है और मार्च 2020 में इसे पूरा करने का डेडलाइन था. लेकिन पिछले महीने मेयर, डिप्टी मेयर समेत पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान भवन में कई गड़बड़ियां पाई गई थी. जिसके बाद मेयर ने संशोधित रिपोर्ट की मांग की थी और निर्माण कार्य में बदलाव के निर्देश दिए थे. ताकि नगर निगम मार्च में नए भवन में शिफ्ट हो सके, लेकिन निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है. ऐसे में निर्माण कर रहे जुडको के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. निरीक्षण के दौरान भी मेयर ने कड़ी आपत्ति जताई थी और नाराजगी जताई थी.
ये भी पढे़ं- छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मोदी जी दोषियों को छोड़ना मत
ऐसे में मार्च महीने में नए भवन में निगम शिफ्ट होता है या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. इसको लेकर फिलहाल निगम के कोई भी पदाधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है. वहीं मेयर राज्य से बाहर है. ऐसे में उनके आने के बाद ही साफ हो पाएगा की नए भवन में निगम कब तक शिफ्ट होगा.