ETV Bharat / city

पाकिस्तान से रांची पहुंचा सिख धर्मावलंबियों का जत्था, जोरदार स्वागत - ETV bharat Jharkhand

सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान के ननकाना साहिब से चली सबद गुरु यात्रा सोमवार को रांची पहुंची. इस दौरान गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनसे जुड़े धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया है.

रांची पहुंची अंतरराष्ट्रीय सबद गुरु यात्रा
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 8:16 PM IST

रांची: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से चली अंतरराष्ट्रीय सबद गुरु यात्रा सोमवार को रांची पहुंची. देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद इस जत्थे के राजधानी पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यह जत्था राज्य के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. इसी कड़ी एक शोभा यात्रा की शक्ल में राजधानी की सड़कों पर सिख धर्मालंबियों की भीड़ भी उमड़ी.

रांची पहुंचा सिख धर्मालंबियों का जत्था

इस मौके पर सिख समाज के युवाओं की टोली जत्थे के आगे-आगे रवाना हुई. इस दौरान गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनसे जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया.

ये भी पढ़ें - टिकट को लेकर बीजेपी में मची होड़, सभी नेता बता रहे खुद को दावेदार

इस दौरान भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने जत्थे का विशेष स्वागत किया और श्रद्धा भाव से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वाले वैन को नमन किया. श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे भी जमकर लगाए. बता दें कि 1 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 5 नवम्बर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में समाप्त होगी.

रांची: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से चली अंतरराष्ट्रीय सबद गुरु यात्रा सोमवार को रांची पहुंची. देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद इस जत्थे के राजधानी पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यह जत्था राज्य के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. इसी कड़ी एक शोभा यात्रा की शक्ल में राजधानी की सड़कों पर सिख धर्मालंबियों की भीड़ भी उमड़ी.

रांची पहुंचा सिख धर्मालंबियों का जत्था

इस मौके पर सिख समाज के युवाओं की टोली जत्थे के आगे-आगे रवाना हुई. इस दौरान गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनसे जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया.

ये भी पढ़ें - टिकट को लेकर बीजेपी में मची होड़, सभी नेता बता रहे खुद को दावेदार

इस दौरान भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने जत्थे का विशेष स्वागत किया और श्रद्धा भाव से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वाले वैन को नमन किया. श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे भी जमकर लगाए. बता दें कि 1 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 5 नवम्बर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में समाप्त होगी.

Intro:रांची।

पाकिस्तान से ननकाना साहिब अंतर्राष्ट्रीय सद्गुरु यात्रा का जत्था का राजधानी में स्वागत शहर के जगह जगह किया जा रहा है. रांची के विभिन्न क्षेत्र में एक विशेष शिविर का आयोजन कर पाकिस्तान से पहुंचे इस जत्थे का स्वागत किया गया. शहर के मुख्य मार्ग में एक शोभायात्रा भी निकाली गई .देश विदेश के साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी यह जत्था पहुंचा है. झारखंड के कई क्षेत्रों का भ्रमण इस जत्था द्वारा किया जाएगा.


Body:
प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है .गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश उत्सव और उनके जन्म स्थल ननकाना साहिब पाकिस्तान से शब्द गुरु यात्रा भारत पहुंची है. भारत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण के बाद यह जत्था राजधानी रांची पहुंची है .वहीं झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण भी जत्था द्वारा किया जाएगा. स्वागत देशभर में किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में भी जगह-जगह इसका स्वागत किया गया. एक शोभायात्रा के शक्ल में राजधानी के सड़कों पर सिख धर्मलंबीओं की भी भीड़ उमड़ी . मौके पर सिख समाज के युवाओं की टोली जत्था के आगे आगे रवाना हुई. जत्था में गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनके ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया है.रांची के सड़कों में भारी संख्या में इसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पंहुचे.

बाइट-मनीष मिड्डा,सचिव,गुरुनानक सत्संग सभा।



Conclusion:श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वाले वैन को नमन किया. इस दौरान सभी ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे जमकर लगाए और पंच प्यारे पंच निशान जी और गुरु ग्रंथ साहिब की स्वरूप वाले वाहन के साथ लोगों ने गुरु गोविंद सिंह की श्री साहिब गुरु नानक देव का चोला और खड़ाऊ के दर्शन भी किये।
Last Updated : Sep 3, 2019, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.