रांची: कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिक मंगलौर शहर में फंस गए थे. यह श्रमिक अपने घर जाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. आखिरकार शनिवार को शाम 7.30 बजे ट्रेन 1240 प्रवासी श्रमिकों के साथ मंगलौर से झारखंड के लिए रवाना हुई. बता दें कि एक हजार से अधिक प्रवासी मंगलौर से स्पेशल ट्रेन की अटकलें मानते हुए रेलवे स्टेशन आए थे, लेकिन रेलवे विभाग ने उन्हें मना लिया और कल उनके घर वापस भेज दिया.
यह जानने के बाद दक्षिण कन्नड़ के सांसद नलिन कुमार कात्याल ने भारतीय रेल मंत्री से मंगलौर से झारखंड तक ट्रेन की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया. आज झारखंड के लिए पहली ट्रेन शुरू की गई है. इसमें सेवा सिंधु में पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया है. प्रवासी श्रमिकों को 25 केएसआरटीसी बस द्वारा मंगलौर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया. आने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण मैंगलोर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर किया गया.