रांची: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव रांची से सीधे पटना के लिए रवाना हो गए. शनिवार को वो अपने पिता से मिलने आए थे, लेकिन जिला प्रशासन के लोगों ने उन्हें अपने पिता से समय सीमा समाप्त होने का हवाला देते हुए नहीं मिलने दिया.
जनता ही अब जवाब देगी
पटना जाने से पूर्व तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता के साथ अन्याय हो रहा है. ये गलत हो रहा है. जनता काफी आक्रोशित है और जनता ही अब जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को फूड पॉइजनिंग, 10 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत
'लालू जनता के मन में हैं'
वहीं, लालू यादव के बिना चुनाव लड़ने पर कहा कि लोगों में लालू की अनुपस्थिति को लेकर काफी गुस्सा है. लालू जनता के मन में हैं.