रांची: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शनिवार को पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू रिम्स में भर्ती हैं. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले तेजस्वी मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव को बिहार में आई भीषण बाढ़ की जानकारी दी गई है. जिस पर उन्होंने दुख व्यक्त किया.
नीतीश कुमार के पास नहीं है कलेजा
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए और बाढ़ पीड़ित इलाकों में 10 हजार करोड़ का विशेष पैकेज भी दें. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में सही डिसीजन लेने का कलेजा नहीं है. क्योंकि जिस प्रकार से पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे ने एफआईआर का कागज फाड़ कर कानून के साथ खिलवाड़ किया था, इससे स्पष्ट होता है कि नीतीश कुमार को सही और गलत के बीच फैसला करने का कलेजा नहीं है.
ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का आदेश, साई सैग वॉलीबॉल सेंटर की जगह खुलेगा हॉकी एक्सीलेंस सेंटर
न्यायालय को कहा धन्यवाद
वहीं, तेजस्वी पिछले दिनों बिहार में जेडीयू द्वारा आरएसएस की जासूसी करने के मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. तेजस्वी यादव ने अपने पिता के एक मामले में बेल होने पर न्यायालय को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अन्य मामलों में लालू यादव को बेल मिलेगी और वह लोगों के बीच में होंगे. तेजस्वी यादव ने जेल मैनुअल को भी लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जहां आम कैदियों से 3 से अधिक लोग मुलाकात करते हैं वहीं लालू यादव जैसे विशेष कैदी के लिए इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है जो अपने आप में विचारणीय है.