रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान संख्या 6E-684 शनिवार को लगभग 2 घंटे की देरी से उड़ान भरी. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विमान को उड़ान भरने से रोका गया
वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को अपने नियत समय से उड़ान भरने के लिए रोक दिया गया. इंडिगो की विमान संख्या 6E-684 को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 8:30 बजे उड़ान भरना था, लेकिन पायलट द्वारा तकनीकी खराबी बताने के कारण विमान को उड़ान भरने से रोका गया.
तकनीकी खराबी आने की बात से इनकार
इंजीनियर के द्वारा विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर किया गया और विमान को लगभग 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद उड़ान भरवाया गया. वहीं पूरे मामले पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट डायरेक्टर ने विमान में तकनीकी खराबी आने की बात से इनकार करते हुए विमान दिल्ली से ही देर आने की बात कही. इसीलिए रांची से विमान को देर से उड़ान भरना पड़ा.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत पोस्टमास्टर साहब की अजीबो गरीब हरकत, नंग-धड़ंग पड़े मिले डयूटी के दौरान
लंबा इंतजार
बता दें कि इस विमान से कुल 177 यात्रियों को रांची से दिल्ली जाना था, लेकिन विमान के देरी होने के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा.