रांची: नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फेमवर्क आधारित केंद्र प्रायोजित योजना के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कराना है. इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से राज्य के 160 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला स्कूल परिसर में किया गया.
फरवरी में होना है प्रतियोगिता
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने प्रिंसिपलों को संबोधित किया और उन्हें इस प्रतियोगिता से जुड़े कई विषयों की जानकारी भी दी. साल 2020 के फरवरी माह के आखिरी में केंद्र सरकार के तहत संचालित नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फेमवर्क कार्यक्रम और कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें- नवनिर्मित पावर ग्रिड में डकैती, हथियार के बल पर 25 लाख के बिजली उपकरण ले भागे अपराधी
11वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट लेंगे भाग
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य परियोजना परिषद लगातार तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची के जिला स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. बता दें कि 8000 बच्चे इस पूरे प्रतियोगिता में शामिल होंगे. 11वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ही इस प्रतियोगिता में भाग लेना है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगाः चप्पल-जूते की गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी
छात्रों में कौशल विकास के समझ को विकसित करना है
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कौशल विकास के समझ को विकसित करना है. विद्यालय स्तर पर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 18 जनवरी 2020 तक संपन्न कर लिया जाएगा और फिर जिलास्तरीय इसका आयोजन होगा. उसके बाद राज्यस्तरीय आयोजन किया जाना है.