रांची: राज्य के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जेएसएससी के जवाब का अवलोकन करने के बाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया.
इस मामले में विष्णुजीत वर्मा की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में गैर अधिसूचित जिलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग की थी.
जेएसएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि सोनी कुमारी मामले में हाई कोर्ट की वृहद बेंच ने स्पष्ट किया है कि गैर अधिसूचित जिलों में होने वाली नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है. इन जिलों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी. ऐसे में अब जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. जेएसएससी के जवाब के बाद अदालत ने उक्त याचिका को निष्पादित कर दिया.