ETV Bharat / bharat

आतंकी हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें, उमर अब्दुल्ला की सुरक्षा बलों से अपील - OMAR ABDULLAH

Omar Abdullah on Srinagar Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक साप्ताहिक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की.

Security Apparatus Must Do Everything Possible To End The Spurt Of Attacks In JandK CM Omar Abdullah
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2024, 6:30 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में रविवार को एक साप्ताहिक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की और कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी हमलों में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है.

रविवार को श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. ग्रेनेड हमले में 10 से अधिक नागरिक घायल हो गए. बताया गया है कि टीआरसी के पास सीआरपीएफ बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन निशाना चूक गया.

सीएम उमर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ की खबरें चर्चा में हैं. श्रीनगर में 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी तरह से सही नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें."

अक्टूबर में आतंकवादी हमलों में 18 हत्याएं
उमर अब्दुल्ला ने अक्टूबर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम के रूप में शपथ ली थी. तब से प्रदेश में आतंकवादी हमलों और मुठभेड़ में अचानक वृद्धि देखी गई है. अकेले अक्टूबर में आतंकवादी हमलों में 18 हत्याएं हुईं.

दो नवंबर शनिवार को, श्रीनगर शहर और अनंतनाग जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं, बांदीपोरा जिले में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले मध्य कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के लक्षित हमले में दो गैर-स्थानीय श्रमिक घायल हुए थे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस को साजिश की बू
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में अचानक वृद्धि के पीछे नेशनल कॉन्फ्रेंस को साजिश की आशंका है. एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा था कि हमलों के पीछे 'सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, बाजार में ग्रेनेड धमाका, 10 से ज्यादा लोग घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में रविवार को एक साप्ताहिक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले की निंदा की और कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी हमलों में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है.

रविवार को श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. ग्रेनेड हमले में 10 से अधिक नागरिक घायल हो गए. बताया गया है कि टीआरसी के पास सीआरपीएफ बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन निशाना चूक गया.

सीएम उमर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ की खबरें चर्चा में हैं. श्रीनगर में 'संडे मार्केट' में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी तरह से सही नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें."

अक्टूबर में आतंकवादी हमलों में 18 हत्याएं
उमर अब्दुल्ला ने अक्टूबर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम के रूप में शपथ ली थी. तब से प्रदेश में आतंकवादी हमलों और मुठभेड़ में अचानक वृद्धि देखी गई है. अकेले अक्टूबर में आतंकवादी हमलों में 18 हत्याएं हुईं.

दो नवंबर शनिवार को, श्रीनगर शहर और अनंतनाग जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं, बांदीपोरा जिले में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले मध्य कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के लक्षित हमले में दो गैर-स्थानीय श्रमिक घायल हुए थे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस को साजिश की बू
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में अचानक वृद्धि के पीछे नेशनल कॉन्फ्रेंस को साजिश की आशंका है. एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा था कि हमलों के पीछे 'सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, बाजार में ग्रेनेड धमाका, 10 से ज्यादा लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.