रांचीः टाटा स्टील CSR के तहत मिले तीन हजार ऑक्सीजन सिलेंडर को स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जिलों और कुछ संस्थाओं को वितरित कर दिया है. एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर स्टेट वेयर हाउस से सिलेंडर प्राप्त कर लेने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में लेखा प्रबंधक बर्खास्त, पढ़ें पूरा मामला
किसे मिला कितना ऑक्सीजन सिलेंडर
सदर अस्पताल रांची, खूंटी, दुमका, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू को 150-150, सरायकेला और देवघर को 100-100, बोकारो-300, चतरा-119, गोड्डा, सिमडेगा, लातेहार को 50, गढ़वा को 71, पूर्वी सिंहभूम को 700, पश्चिमी सिंहभूम को 200, रिम्स को 260 सिलेंडर का आवंटन किया गया है.
तीसरी लहर में बचाई जा सकेगी जान
सरकार कोरोना के संभावित तीसरे लहर से बच्चों को बचाने के लिए जुटी है. टाटा से मिले 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर से सरकार को काफी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात
कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए कई सामाजिक संगठनों के साथ साथ कई बड़ी कंपनियां भी आगे आई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर टाटा स्टील (tata steal) की ओर से सीएसआर(CSR) के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए. जो राज्य में संक्रमण से निपटने के प्रयासों में सहायक होगा. वहीं एक सप्ताह में 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर यूएई(UAE) से भी झारखंड आएगा. राज्य सरकार सभी 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) को जरूरतमंदों के उपयोग के लिए विभिन्न अस्पतालों को सौंपेगी.