ETV Bharat / city

पीएम का 'ना खाएंगे ना खाने देंगे' का नारा निकला जुमला, अमेजॉन रिश्वत कांड की कराएं जांच: तारिक अनवर - Ranchi News

रांची में कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ना खाएंगे और ना खाने देंगे का नारा एक जुमला निकला. देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने अमेजॉन रिश्वत कांड की जांच की मांग की है.

ETV Bharat
कांग्रेस की पीसी
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 3:31 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि ना खाएंगे ना खाने देंगे. जिसका पूरे देश ने स्वागत किया था. लेकिन प्रधानमंत्री का यह नारा भी जुमला ही निकला. उन्होंने कहा कि देश में जो घटनाएं हो रही हैं, वह आश्चर्यजनक है और चिंता का विषय है.

इसे भी पढे़ं: ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बहाने झामुमो का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पीएम कुपोषण या पीएम शोषण है योजना

तारिक अनवर ने कहा कि अमेजॉन रिश्वत कांड का जो सनसनीखेज खुलासा हुआ है, उसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए. देश के अंदर कई घटनाएं हो रही हैं, जो देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि अमेजॉन रिश्वत कांड से पहले भी कई ऐसे भ्रष्टाचार के मामले आए थे. राफेल घोटाला को लेकर भी राहुल गांधी ने मामले को उठाया था. पूरे विपक्ष ने मांग की थी कि राफेल के डील की पूरी जानकारी के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाई जाए. लेकिन विपक्ष की मांग को नहीं मानी गई.

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना

गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला: कांग्रेस


कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लगभग 8540 करोड के अमेजॉन रिश्वत कांड की बात कही गई है. इसका उद्देश्य यह है कि देश के अंदर छोटे-छोटे व्यापारी और गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर एक तरह से हमला है. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है. यह ठीक है कि कांग्रेस ने विदेशी कंपनियों के लिए दरवाजे खोले हैं. जिसका भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए विरोध किया था. कांग्रेस ने सिर्फ 50% की हिस्सेदारी दी थी, तो भाजपा ने विरोध किया था, आज भाजपा 100% की हिस्सेदारी दे रही है.

इसे भी पढे़ं: तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया

मामले की जांच कराने की मांग

तारिक अनवर ने कहा कि विदेशी कंपनियों के 100% निवेश से रोजगार बढ़ता है और अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो कांग्रेस को कोई एतराज नहीं है. लेकिन जो अब खुलासा हुआ है. अमेजॉन की ओर से 8540 करोड़ का भुगतान किया गया है. यह किनको किया गया है. इसके पीछे कौन लोग हैं. इसका क्या उद्देश्य है? उन्होंने कहा कि इस मामले में कई पदाधिकारी और राजनेता शामिल हैं. ऐसे आरोप लगाए गए हैं. ऐसे हालात में कांग्रेस पार्टी की मांग है कि उसकी जांच होनी चाहिए.

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि ना खाएंगे ना खाने देंगे. जिसका पूरे देश ने स्वागत किया था. लेकिन प्रधानमंत्री का यह नारा भी जुमला ही निकला. उन्होंने कहा कि देश में जो घटनाएं हो रही हैं, वह आश्चर्यजनक है और चिंता का विषय है.

इसे भी पढे़ं: ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बहाने झामुमो का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पीएम कुपोषण या पीएम शोषण है योजना

तारिक अनवर ने कहा कि अमेजॉन रिश्वत कांड का जो सनसनीखेज खुलासा हुआ है, उसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए. देश के अंदर कई घटनाएं हो रही हैं, जो देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि अमेजॉन रिश्वत कांड से पहले भी कई ऐसे भ्रष्टाचार के मामले आए थे. राफेल घोटाला को लेकर भी राहुल गांधी ने मामले को उठाया था. पूरे विपक्ष ने मांग की थी कि राफेल के डील की पूरी जानकारी के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाई जाए. लेकिन विपक्ष की मांग को नहीं मानी गई.

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना

गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला: कांग्रेस


कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लगभग 8540 करोड के अमेजॉन रिश्वत कांड की बात कही गई है. इसका उद्देश्य यह है कि देश के अंदर छोटे-छोटे व्यापारी और गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर एक तरह से हमला है. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है. यह ठीक है कि कांग्रेस ने विदेशी कंपनियों के लिए दरवाजे खोले हैं. जिसका भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए विरोध किया था. कांग्रेस ने सिर्फ 50% की हिस्सेदारी दी थी, तो भाजपा ने विरोध किया था, आज भाजपा 100% की हिस्सेदारी दे रही है.

इसे भी पढे़ं: तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया

मामले की जांच कराने की मांग

तारिक अनवर ने कहा कि विदेशी कंपनियों के 100% निवेश से रोजगार बढ़ता है और अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो कांग्रेस को कोई एतराज नहीं है. लेकिन जो अब खुलासा हुआ है. अमेजॉन की ओर से 8540 करोड़ का भुगतान किया गया है. यह किनको किया गया है. इसके पीछे कौन लोग हैं. इसका क्या उद्देश्य है? उन्होंने कहा कि इस मामले में कई पदाधिकारी और राजनेता शामिल हैं. ऐसे आरोप लगाए गए हैं. ऐसे हालात में कांग्रेस पार्टी की मांग है कि उसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Oct 3, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.