रांची: 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रांची रेल मंडल द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल योजना के तहत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 2 अक्टूबर से रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की तैयारी की जा रही है.
रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके अलावे तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर लगातार जागरूकता बढ़ाई जा रही है ताकि लोग स्वच्छ भारत और स्वच्छ रेल की परिकल्पना कर सके और इस दिशा में बेहतरीन काम हो सके.
ये भी देखें- RU का 33वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को दिया मेडल
इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ट ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी दी है कि 2 अक्टूबर से रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दिया जाएगा और प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाई जाएगी. 16 से 30 सितंबर तक मंडल द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है और यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है.