रांची: शहर के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार टोली में रहने वाली एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना रविवार रात की है, मृतका का नाम दीपिका कुमारी है. विवाहिता की मां ने अपने ही दामाद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
मां ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार 18 जून 2018 को अवनीश कुमार दुबे के साथ दीपिका की शादी हुई थी. अवनीश एक मोबाइल कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है. विवाहिता की मां विभा पांडे ने दामाद अवनीश कुमार दुबे और उनकी बहन पूनम दुबे पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या के आरोप में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिए गए बयान में मृतका की मां विभा पांडे ने बताया है कि 7 सितंबर की शाम दीपिका की ननद पूनम ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि दीपिका ने कुछ खा लिया है. सूचना के बाद खूंटी जिला के मुरहू निवासी विभा पांडे रांची पहुंची तो पता चला कि बूटी मोड़ स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती है. मेडिका पहुंचने पर पता चला कि दीपिका की मौत हो चुकी है. मृतका की मां विभा पांडे ने पुलिस को यह भी बताया है कि शादी के समय दामाद को दहेज के रूप में 11 लाख रुपए नगद और 5 लाख का सामान दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही अवनीश शराब के नशे में पत्नी दीपिका कुमारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. दीपिका के पति के अलावा ननद पूनम भी दहेज के रूप में मायके से पैसा लाने की बात कहते हुए प्रताड़ित करती थी. पैसा नहीं मिलने पर ननद पूनम के इशारे पर पति अक्सर ही दीपिका के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने दीपिका की मां विभा पांडे का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रांची: जगुआर को छोड़ राज्य में कहीं भी पुलिस नहीं पहनेगी चितकबरी वर्दी, आदेश जारी
स्थानीय थाना में नही दी थी सूचना
शनिवार की रात आठ बजे दीपिका को लेकर ससुराल के लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे थे लेकिन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी. सुखदेव नगर पुलिस को 16 घंटे बाद तक घटना की जानकारी नहीं मिल पाई थी. मेडिका पहुंचने के बाद घटना की जानकारी सदर पुलिस को हुई तो मेडिका पहुंचकर मृतका की मां का बयान दर्ज किया. सदर पुलिस द्वारा फर्द बयान सुखदेव नगर थाने को भेजे जाने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि दीपिका की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है. बताया जाता है कि मृतका दीपिका कुमारी के पिता शशि पांडे की हत्या 3 वर्ष पहले ही की गई थी. दुकान से घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने मुरहू में ही लूटपाट के दौरान 6 जुलाई 2017 को गोली मार दी थी जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.