रांची: झारखंड के खिलाड़ी खेल की दुनिया में हमेशा ही अपना परचम लहराते रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी के बाद अब अंडर-19 में अपना परचम लहरा चुके सुशांत मिश्रा अपने होमटाउन रांची पहुंचे हैं. इंग्लैंड में हो रहे त्रिकोणीय सीरीज में रांची के सुशांत मिश्रा ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर भारतवर्ष के साथ-साथ राजधानी रांची का नाम रोशन किया है.
खुशियां जाहिर की
त्रिकोणीय सीरीज में जीत हासिल करने के बाद रांची पहुंचने पर सुशांत के स्कूल वाले माता-पिता और उनके दोस्तों ने सुशांत की उपलब्धि को लेकर उन्हें बधाइयां दी. वो रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खुशियां जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया. वहीं सुशांत मिश्रा के रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनसे बात की हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.
ये भी पढ़ें- निर्माण के एक महीने बाद ही पानी टंकी से होने लगा रिसाव, आक्रोशित हुए ग्रामीण
'देश का नाम रोशन करते रहे'
वहीं, सुशांत की स्कूल टीचर बताती हैं कि सुशांत की इस उपलब्धि के बाद सारे स्कूल और टीचर की दुआएं उनके साथ है. आगे भी वह इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहे. उनके कोच बताते हैं कि सुशांत जिस तरह मेहनत कर आगे बढ़ रहा है. निश्चित रूप से उपलब्धियां उसकी कदम चूमेगी और देश के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन करेगा.