रांचीः राज्य में चल रहे सियासी भूचाल को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा(supriyo bhattacharya statement on governor) कि जिस तरह से झारखंड के बारे में पूरे देश में यह चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा हो जाएगा, वह मुख्यमंत्री पद से हट जाएंगे. इससे राज्य के नेताओं और आम जनता को कंफ्यूजन हो रहा है कि उनके मुख्यमंत्री का क्या होगा. उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई बड़े इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा हेमंत सोरेन के इस्तीफा की सूचना चलाई गई थी. जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय या हेमंत सोरेन को किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद राज्यपाल ने समय मांगा है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही निर्णय को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. राज्यपाल के दिल्ली जाने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली जाने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन उन्हें जो सूत्रों से जानकारी मिली है कि 25 अगस्त को ही देश के बड़े वकील का रांची आगमन हुआ है और वह राजभवन में राज्यपाल के साथ चर्चा कर चुके हैं. उसके बावजूद यदि दिल्ली जाने की जरूरत पड़ रही है तो ऐसे में हम यही कहेंगे कि राज्यपाल महोदय भारतीय जनता पार्टी का टूल किट बन कर ना रहे.