ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सहमति, वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट करने की थी अधिवक्ताओं की मांग - वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट

वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट की तरफ जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता और पक्षकारों से सहमति मांगी है. दरअसल, रांची समेत देश भर में कोर्ट की कार्यवाही को रेगुलर करने की मांग की जा रही है.

suprime court sought consent
सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सहमति
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:01 AM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रांची व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हो रही है. अदालत में सुनवाई को फिर से शुरू करने की मांग का जायजा लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को अपने लिखित रूप से संयुक्त सहमति देने को कहा है. ऐसी सहमति मिलने पर ही खुली अदालत में सुनवाई के अनुरोध पर विचार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन के दौरान अदालतों में मुकदमे की सुनवाई बाधित न हो, इसके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन फाइलिंग और मामले की सुनवाई की जा रही है. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की माने तो अब धीरे-धीरे वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट की तरफ जाने की जरूरत है. वहीं, व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता मानते हैं कि वर्चुअल कोर्ट के जरिए सिर्फ बेल और जरूरी मामले की सुनवाई हो रही है, लेकिन ट्रायल बाधित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार के सपनों को झटका, न बढ़ेगी मनरेगा की 'मजदूरी' और न कार्यदिवस, मंत्रालय के सचिव ने किया क्लियर

कोर्ट की सुनवाई भारतीय कानून प्रणाली की रीढ़ मानी जाती है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए तकनीक का सहारा लेकर न्यायपालिका कार्य कर रही है और इसी बीच अधिवक्ता धीरे-धीरे ही सही, लेकिन फिर से ओपन कोर्ट को शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रांची व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हो रही है. अदालत में सुनवाई को फिर से शुरू करने की मांग का जायजा लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को अपने लिखित रूप से संयुक्त सहमति देने को कहा है. ऐसी सहमति मिलने पर ही खुली अदालत में सुनवाई के अनुरोध पर विचार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन के दौरान अदालतों में मुकदमे की सुनवाई बाधित न हो, इसके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन फाइलिंग और मामले की सुनवाई की जा रही है. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की माने तो अब धीरे-धीरे वर्चुअल कोर्ट से रेगुलर कोर्ट की तरफ जाने की जरूरत है. वहीं, व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता मानते हैं कि वर्चुअल कोर्ट के जरिए सिर्फ बेल और जरूरी मामले की सुनवाई हो रही है, लेकिन ट्रायल बाधित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार के सपनों को झटका, न बढ़ेगी मनरेगा की 'मजदूरी' और न कार्यदिवस, मंत्रालय के सचिव ने किया क्लियर

कोर्ट की सुनवाई भारतीय कानून प्रणाली की रीढ़ मानी जाती है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए तकनीक का सहारा लेकर न्यायपालिका कार्य कर रही है और इसी बीच अधिवक्ता धीरे-धीरे ही सही, लेकिन फिर से ओपन कोर्ट को शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.