रांची: चारा घोटाला के एक मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. लालू समर्थकों की नजर इस कार्यवाही पर टिकी हुई है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमानत याचिका के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि उन्हें जमानत अगर मिल जाती है तो भी वे जेल से बाहर नहीं निकल सकते हैं, क्योंकि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हें सजा दी गई है. इस मामले में भी जब जमानत मिलेगा तभी वह बाहर हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल अगर जमानत मिलती है तो आगामी चुनाव में उनके समर्थकों में जोश का माहौल देखने को मिलेगा.
ये भी पढे़ं: कोरोना ने तोड़ी बस व्यापारियों की कमर, छलका दर्द, लगाई गुहार
चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद को 5 साल की सजा दी गई है. सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा में कहा है कि पीसी एक्ट और आईपीसी की धारा दोनों में पांच 5 साल की सजा दी गई है. दोनों साथ-साथ चलेगी. लालू प्रसाद के द्वारा दायर याचिका में स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई गई है.