रांची: झारखंड में तीसरे चरण के मतदान को लेकर जहां मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं प्रत्याशियों के परिवार के लोग भी अपने मतों का प्रयोग करते दिखे. इसी कड़ी में सिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि अगर जनता का प्यार आजसू को मिलता है तो आने वाले समय में महिलाओं के लिए आजसू पार्टी विशेष प्रावधान लाने का काम करेगी.
सुदेश महतो की पत्नी ने की वोट की अपील
सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने सिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सिल्ली की जनता सुदेश महतो को अपना प्रतिनिधि चुनें, ताकि सिल्ली का विकास और भी तेज गति से हो सके.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ किया मतदान, कहा- मोदी के भरोसे ही रघुवर दास की नैया टिकी है
महिलाओं के लिए विशेष काम करेगी आजसू पार्टी
उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और आए दिन रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसको लेकर आजसू पार्टी और सुदेश महतो सजग हैं. इसलिए अगर झारखंड की जनता का आशीर्वाद आजसू पार्टी को मिलता है तो राज्य में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान लाने का काम आजसू पार्टी करेगी.
ये भी पढ़ें- धोनी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, एक झलक के लिए उमड़ी भीड़
ईटीवी भारत से खास बातचीत
बता दें कि नेहा महतो अपने पति सुदेश महतो के साथ लगाम बस्ती के बूथ संख्या 122 और 123 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से खास बातचीत में उक्त बातें कही.