ETV Bharat / city

हेमंत सरकार ने वादे तो बहुत किए, लेकिन उन्हें पूरा करने का उनका कोई इरादा नहीं: सुदेश महतो - Jharkhand

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेमंत सरकार (Hemant government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 19 महीने की हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की जनाकांक्षाओं की सिर्फ और सिर्फ अनदेखी की है.

Sudesh Mahto has accused the Hemant Soren government
Sudesh Mahto has accused the Hemant Soren government
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:17 PM IST

रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने हेमंत सरकार (Hemant government) पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार जनता से किए वादों को अनदेखी कर झारखंड (Jharkhand) के लोगों का अहित कर रही है.आजसू मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से ऐसी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के वादाखिलाफी को जनता के बीच ले जाएगी आजसू, जानें कब-कब होगा कार्यक्रम

पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि 19 महीने की हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की जन आकांक्षाओं की सिर्फ अनदेखी की है. चुनाव से पूर्व किए तमाम वादे और घोषणा हाशिए पर पड़े हैं. उन्होंने कहा कि वे झारखंड की अवाम की भावना से सरकार को सचेत करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. आजसू प्रमुख ने कहा कि नियुक्ति, रोजगार को लेकर सरकार 19 महीने से फाइलों में उलझी है. दरअसल, उनकी नीति और नीयत में कोई तालमेल नहीं है. खतियान झारखड के लोगों की पहचान और भावना से जुड़ा अहम मसला है पर नियोजन नियमावली में इस सरकार ने झारखंड के लोगों से उनका परिचय ही छीन लिया.

8 अगस्त स गांव-गांव में सामाजिक न्याय यात्रा

सुदेश महतों ने कहा कि पिछड़ा आरक्षण बढ़ाने को सत्तारूढ़ दलों की दुहाई का सच भी बड़ी आबादी के सामने है. जनादेश लेने और वचन पूरा करने के बीच जो फर्क है उसे याद कराने के लिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक 8 अगस्त स गांव-गांव में सामाजिक न्याय यात्रा पर निकले हैं. लाखों स्मरण पत्र पर हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. ये पत्र सरकार को सौंपे जाएंगे. बहुत संभव है कि पिछड़ा वर्ग की इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर पार्टी की यह मुहिम सरकार के साथ ठनकर निर्णायक लड़ाई साबित हो.

आजसू में मिलन समारोह आयोजित
रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में किसान जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद साहू अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर सुदेश महतो ने स्वागत करते हुए कहा कि आजसू पार्टी झारखंड के विषयों और विचारों को कभी अलग नहीं पड़ने दिया है. मथुरा साहू के जुड़ने से संगठन को बल मिलेगा. झारखंड की वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करते हुए हम दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

मथुरा साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू में शामिल

इस मौके पर मथुरा साहू ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभायेंगे. मिलन समारोह में किसान जनाधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मथुरा साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में हुए शामिल हुए. समारोह में मुख्य रुप से आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव संजय कुमार महतो, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, खूंटी जिला प्रभारी रामदुर्लभ सिंह मुंडा, विजय मानकी, परमेश्वरी शांडिल्य आदि उपस्थित थे.

रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने हेमंत सरकार (Hemant government) पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार जनता से किए वादों को अनदेखी कर झारखंड (Jharkhand) के लोगों का अहित कर रही है.आजसू मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से ऐसी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के वादाखिलाफी को जनता के बीच ले जाएगी आजसू, जानें कब-कब होगा कार्यक्रम

पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि 19 महीने की हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की जन आकांक्षाओं की सिर्फ अनदेखी की है. चुनाव से पूर्व किए तमाम वादे और घोषणा हाशिए पर पड़े हैं. उन्होंने कहा कि वे झारखंड की अवाम की भावना से सरकार को सचेत करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. आजसू प्रमुख ने कहा कि नियुक्ति, रोजगार को लेकर सरकार 19 महीने से फाइलों में उलझी है. दरअसल, उनकी नीति और नीयत में कोई तालमेल नहीं है. खतियान झारखड के लोगों की पहचान और भावना से जुड़ा अहम मसला है पर नियोजन नियमावली में इस सरकार ने झारखंड के लोगों से उनका परिचय ही छीन लिया.

8 अगस्त स गांव-गांव में सामाजिक न्याय यात्रा

सुदेश महतों ने कहा कि पिछड़ा आरक्षण बढ़ाने को सत्तारूढ़ दलों की दुहाई का सच भी बड़ी आबादी के सामने है. जनादेश लेने और वचन पूरा करने के बीच जो फर्क है उसे याद कराने के लिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक 8 अगस्त स गांव-गांव में सामाजिक न्याय यात्रा पर निकले हैं. लाखों स्मरण पत्र पर हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. ये पत्र सरकार को सौंपे जाएंगे. बहुत संभव है कि पिछड़ा वर्ग की इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर पार्टी की यह मुहिम सरकार के साथ ठनकर निर्णायक लड़ाई साबित हो.

आजसू में मिलन समारोह आयोजित
रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में किसान जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद साहू अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर सुदेश महतो ने स्वागत करते हुए कहा कि आजसू पार्टी झारखंड के विषयों और विचारों को कभी अलग नहीं पड़ने दिया है. मथुरा साहू के जुड़ने से संगठन को बल मिलेगा. झारखंड की वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करते हुए हम दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

मथुरा साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू में शामिल

इस मौके पर मथुरा साहू ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभायेंगे. मिलन समारोह में किसान जनाधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मथुरा साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में हुए शामिल हुए. समारोह में मुख्य रुप से आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव संजय कुमार महतो, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, खूंटी जिला प्रभारी रामदुर्लभ सिंह मुंडा, विजय मानकी, परमेश्वरी शांडिल्य आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.