ETV Bharat / city

सुदेश महतो की सरकार से मांग, विदेश से आए सभी लोगों की हो प्रॉपर जांच, हर आदमी को मिले भोजन - विदेश से आए लोगों की जांच

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सबसे जरूरी कदम राज्य में कोरोना टेस्टिंग को लेकर उठाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में जांच हो इसके लिए राज्य सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए.

Sudesh Mahato gave suggestions to government protect against corona virus
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:11 PM IST

रांची: आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को वैसे सभी 1050 लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करनी चाहिए, जो पिछले दिनो विदेशों से झारखंड आए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि वैसे सभी लोगों की जांच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उनमें से किसी को भी संक्रमण हुआ तो फिर स्थिति गंभीर हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास वैसे लोगों की सूची है. वैसे सभी लोगों की एक-एक कर स्क्रीनिंग की जानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनकी जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बीमारी बाहर से आई है इसलिए वैसे लोगों की जांच अत्यंत जरूरी है.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

ज्यादा संख्या में हो टेस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसके अलावा सबसे जरूरी कदम राज्य में कोरोना टेस्टिंग को लेकर उठाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में जांच हो इसके लिए राज्य सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक, फिलहाल रांची के अलावा जमशेदपुर ही ऐसी जगह है, जहां कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है.

सभी को भोजन उपलब्ध कराए सरकार

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सबके लिए भोजन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि फिलहाल गरीबों के लिए यह व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी निजी वाहन चालकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम शुरू की जानी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मी जो इस संकट की घड़ी में काम कर रहे हैं उनके साथ सखी मंडल की दीदियों का भी हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए.

ये भी पढे़ं: प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, लोकभाषा और लोकगीत के माध्यम से बता रहा कोरोना की भयावहता

अलग-अलग राजनीतिक दलों ने रखी अपनी बात

अलग-अलग राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अलग-अलग सलाह दी है. उनमें कुछ लोगों ने बेरोजगार हुए मजदूरों को एक एक हजार रुपए आर्थिक सहायता की मांग की है, जबकि कुछ लोगों ने झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों को वापस उनके घरों तक लाने की वकालत की है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन होम की संख्या बढ़ाए जाने की भी वकालत की गई है.

रांची: आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को वैसे सभी 1050 लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करनी चाहिए, जो पिछले दिनो विदेशों से झारखंड आए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि वैसे सभी लोगों की जांच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उनमें से किसी को भी संक्रमण हुआ तो फिर स्थिति गंभीर हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास वैसे लोगों की सूची है. वैसे सभी लोगों की एक-एक कर स्क्रीनिंग की जानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनकी जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बीमारी बाहर से आई है इसलिए वैसे लोगों की जांच अत्यंत जरूरी है.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

ज्यादा संख्या में हो टेस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसके अलावा सबसे जरूरी कदम राज्य में कोरोना टेस्टिंग को लेकर उठाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में जांच हो इसके लिए राज्य सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक, फिलहाल रांची के अलावा जमशेदपुर ही ऐसी जगह है, जहां कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है.

सभी को भोजन उपलब्ध कराए सरकार

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सबके लिए भोजन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि फिलहाल गरीबों के लिए यह व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी निजी वाहन चालकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम शुरू की जानी चाहिए. स्वास्थ्य कर्मी जो इस संकट की घड़ी में काम कर रहे हैं उनके साथ सखी मंडल की दीदियों का भी हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए.

ये भी पढे़ं: प्रशासन चला रहा जागरूकता अभियान, लोकभाषा और लोकगीत के माध्यम से बता रहा कोरोना की भयावहता

अलग-अलग राजनीतिक दलों ने रखी अपनी बात

अलग-अलग राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अलग-अलग सलाह दी है. उनमें कुछ लोगों ने बेरोजगार हुए मजदूरों को एक एक हजार रुपए आर्थिक सहायता की मांग की है, जबकि कुछ लोगों ने झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों को वापस उनके घरों तक लाने की वकालत की है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन होम की संख्या बढ़ाए जाने की भी वकालत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.