रांचीः राज्य में कोरोना के कारण चौपट शिक्षा व्यवस्था पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने चिंता जताई है. सुदेश महतो ने कहा है कि कोरोना महामारी का असर सिर्फ स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधि पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि इसका प्रभाव जीवन के सभी क्षेत्रों पर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- कोवैक्सिन की 5000 डोज पहुंची रांची, दो दिनों पहले लाई गई थी कोविशील्ड की 5818 डोज
कोरोना के कारण शैक्षणिक माहौल खत्म हो चुका है. जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों को किताबें वगैरह उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, घर पर कंप्यूटर, इंटरनेट या पर्याप्त संख्या में मोबाइल ना होने के कारण जहां ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को परेशानियां हो रही हैं. आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों का कोरोना और लॉकडाउन से उनके घर में आर्थिक तंगी हो गई है. ऐसे हालात में खासकर लड़कियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने की स्थिति में ये परिवार नहीं हैं.
सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों पर विशेष ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं की पढ़ाई, उनके भविष्य की नींव डालती है. सिर्फ पास करवा देने पर उनकी आगे की प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की क्षमता को कमजोर कर सकती है. इनके लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करनी होगी.