रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को पद से हटाने की वकालत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी कर रहे हैं. उन्होंने जेपीसीसी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में बहुत से लोग हैं, बिहारी न झारखंडी, तो मद्रासी को लाने की क्या जरूरत है.
ये भी पढ़ें-सीपी सिंह ने पीएम आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों और ठेकेदारों को लगाई फटकार
बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को पद से हटाने की मांग तेज हो गई थी. जिसके बाद डॉ अजय कुमार ने अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है, लेकिन अब तक स्वीकार नहीं की गई.