रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के 5 पदों के लिए 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को कुल 36.18 फीसदी मतदान हुआ. आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होनी थी, लेकिन विभिन्न छात्र संगठनों के विवाद के कारण एक घंटा देरी से मतगणना शुरू हुई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर बोगस वोटिंग करवाने का आरोप लगाया गया है. इसी से खफा होकर वीसी एसएन मुंडा के कार्यालय में अन्य छात्र संगठन के प्रतिनिधि धरना पर बैठे हैं. वीसी के निर्देश पर मतगणना शुरू कर दी गई है.
हंगामा कर रहे छात्र संगठनों की मांग है कि एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाए या फिर पूरे चुनाव प्रक्रिया को ही स्थगित कर दिया जाए. इसी मांग को लेकर तमाम छात्र प्रतिनिधि वीसी एसएन मुंडा के चैंबर में धरना पर बैठ गए हैं और काउंटिंग का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RU का 33वां दीक्षांत समारोह: 10 टॉपर्स को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल
हालांकि वीसी के निर्देश पर काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस विरोध के कारण 10 बजे की जगह 11 बजे से काउंटिंग शुरू करवाई गई है. पूरे पारदर्शिता के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन काउंटिंग करवा रही है. तमाम जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं छात्र प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. अन्य छात्र संगठन के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी काउंटिंग स्थल में ही डटे हैं.