ETV Bharat / city

8वीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स से किया प्रमोट, 25 नवंबर को जारी होगा रिजल्ट - रांची स्कूल साक्षरता विभाग समाचार

कोरोना को लेकर इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा रहा है और उनका रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा. लगभग 41 हजार विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे. इसकी जानकारी जैक ने दी.

students will pass grace marks in 8th board examination in ranchi
झारखंड एकेडमिक काउंसिल
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:43 PM IST

रांची: आठवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से पास होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी किया जाएगा. स्कूली साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इस संबंध में जानकारी दे दी है. साल 2020 की आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिया गया है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो, इस दिशा में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग लगातार कई उपाय कर रहे हैं. योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को सहुलियत भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार आठवीं बोर्ड की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा रहा है और उनका परीक्षा फल 25 नवंबर तक जारी भी कर दिया जाएगा.

परीक्षार्थियों को दिया 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स

इन परीक्षार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिया गया है. इस साल कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थी असफल हो गए थे. ग्रेस मार्क्स मिलने से लगभग 41 हजार विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे. जैक ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में विभाग को भी जानकारी दे दी गई है. विद्यार्थी जैक के वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके साथ ही संबंधित स्कूलों से भी वह अपने परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़े- रांचीः डॉक्टर ने रचा कीर्तिमान, 15 साल से बंद मुंह का सफल ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

दिसंबर में जारी होंगे मॉडल प्रश्न पत्र
मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी किए जाने को लेकर तैयारी की गई है. सिलेबस में कटौती के बाद जैक ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले सालों की तुलना में अधिक सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी होगी. जैक ने मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. इसकी भी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से की जा रही है. वहीं, साल 2021 में नौवीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है. ऐसे में विद्यार्थियों को 9वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म लिया जा रहा है.

रांची: आठवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से पास होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी किया जाएगा. स्कूली साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इस संबंध में जानकारी दे दी है. साल 2020 की आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिया गया है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो, इस दिशा में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग लगातार कई उपाय कर रहे हैं. योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को सहुलियत भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार आठवीं बोर्ड की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा रहा है और उनका परीक्षा फल 25 नवंबर तक जारी भी कर दिया जाएगा.

परीक्षार्थियों को दिया 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स

इन परीक्षार्थियों को 20 फीसदी तक ग्रेस मार्क्स दिया गया है. इस साल कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थी असफल हो गए थे. ग्रेस मार्क्स मिलने से लगभग 41 हजार विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे. जैक ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में विभाग को भी जानकारी दे दी गई है. विद्यार्थी जैक के वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके साथ ही संबंधित स्कूलों से भी वह अपने परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़े- रांचीः डॉक्टर ने रचा कीर्तिमान, 15 साल से बंद मुंह का सफल ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

दिसंबर में जारी होंगे मॉडल प्रश्न पत्र
मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी किए जाने को लेकर तैयारी की गई है. सिलेबस में कटौती के बाद जैक ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले सालों की तुलना में अधिक सेट मॉडल प्रश्न पत्र जारी होगी. जैक ने मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. इसकी भी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से की जा रही है. वहीं, साल 2021 में नौवीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है. ऐसे में विद्यार्थियों को 9वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.