ETV Bharat / city

शैक्षणिक टूर पर गए संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट्स लौटे रांची, सिक्किम में बस दुर्घटना के बाद 8 छात्रों का अब भी हो रहा इलाज

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 9:59 PM IST

28 जून को सिक्किम में झारखंड के संत जेवियर कॉलेज के छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इन छात्रों में से आठ का इलाज अब भी सिक्किम मणिपाल अस्पताल में चल रहा है. हालांकि कि डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Students of Sant Xavier College
Students of Sant Xavier College

रांची: 28 जून को रांची संत जेवियर कॉलेज के छात्रों से भरी एक बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. शनिवार को शैक्षणिक टूर में गए कुछ स्टूडेंट को छोड़ बाकी स्टूडेंट कॉलेज लौट चुके हैं. अभी भी 8 छात्र हॉस्पिटल में ही इलाज करा रहे हैं. इनमें दो अब भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. इसलिए उन्हें अस्पताल ने डिस्चार्ज नहीं किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिक्किम में झारखंड के छात्रों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 23 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में लिया संज्ञान

28 जून को रांची के संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट्स से भरी बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से जानकारी मिली थी कि एक बस में 22 विद्यार्थी सवार थे. स्टूडेंट्स और 4 शिक्षक एक शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिक्किम गए हुए थे. बस में जेवियर कॉलेज के B.ed फाइनल ईयर के 22 स्टूडेंट सवार थे. कुल 3 बस में 66 स्टूडेंट सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों का टूर के लिए गए थे. उन्हें 28 जून को ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वापस रांची आना था. रेलवे स्टेशन आने के क्रम में गंगटोक के पास इनकी एक बस पलट गई. जिसमें 22 स्टूडेंट्स घायल हो गए थे. कुछ स्टूडेंट्स की हालत खराब भी थी. हालांकि मौके पर स्थानीय प्रशासन ने सजगता दिखाई और घायल सभी विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 8 विद्यार्थियों को छोड़ बाकी विद्यार्थी शनिवार को कॉलेज लौट चुके हैं.

देखें वीडियो



संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस संबंध में मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी है. प्रिंसिपल की मानें तो अभी तक हॉस्पिटल में 8 विद्यार्थी हैं. दो छात्रों को ज्यादा चोट आई है. ज्यादा चोट होने के कारण उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. जल्द ही सभी विद्यार्थी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और वे कॉलेज लौट जाएंगे.

रांची: 28 जून को रांची संत जेवियर कॉलेज के छात्रों से भरी एक बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. शनिवार को शैक्षणिक टूर में गए कुछ स्टूडेंट को छोड़ बाकी स्टूडेंट कॉलेज लौट चुके हैं. अभी भी 8 छात्र हॉस्पिटल में ही इलाज करा रहे हैं. इनमें दो अब भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. इसलिए उन्हें अस्पताल ने डिस्चार्ज नहीं किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिक्किम में झारखंड के छात्रों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 23 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में लिया संज्ञान

28 जून को रांची के संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट्स से भरी बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से जानकारी मिली थी कि एक बस में 22 विद्यार्थी सवार थे. स्टूडेंट्स और 4 शिक्षक एक शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिक्किम गए हुए थे. बस में जेवियर कॉलेज के B.ed फाइनल ईयर के 22 स्टूडेंट सवार थे. कुल 3 बस में 66 स्टूडेंट सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों का टूर के लिए गए थे. उन्हें 28 जून को ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वापस रांची आना था. रेलवे स्टेशन आने के क्रम में गंगटोक के पास इनकी एक बस पलट गई. जिसमें 22 स्टूडेंट्स घायल हो गए थे. कुछ स्टूडेंट्स की हालत खराब भी थी. हालांकि मौके पर स्थानीय प्रशासन ने सजगता दिखाई और घायल सभी विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 8 विद्यार्थियों को छोड़ बाकी विद्यार्थी शनिवार को कॉलेज लौट चुके हैं.

देखें वीडियो



संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस संबंध में मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी है. प्रिंसिपल की मानें तो अभी तक हॉस्पिटल में 8 विद्यार्थी हैं. दो छात्रों को ज्यादा चोट आई है. ज्यादा चोट होने के कारण उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. जल्द ही सभी विद्यार्थी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और वे कॉलेज लौट जाएंगे.

Last Updated : Jul 2, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.