रांची: कोरोना महामारी का असर पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा पर भी दिखने लगा है. रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों, अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स इस वर्ष बिना परीक्षा के ही अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए जाएंगे. रांची विश्वविद्यालय के कोविड-19 सेल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. विशेष परिस्थिति के तहत यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से लिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः साइबर अपराधियों के निशाने पर टीनेजर, साइबर बुलिंग से नाबालिगों को बना रहे गुनाहगार
अगले सेमेस्टर में प्रमोट
बता दें कि इसकी प्रक्रिया को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय की ओर से एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट को उचित निर्णय लेने को कहा गया है. 14 सरकारी और 12 से अधिक एफिलिएटेड कॉलेज, 29 पीजी आर्ट, साइंस और कॉमर्स के विभिन्न सेमेस्टर के 80 हजार से अधिक स्टूडेंट्स अगले सेमेस्टर में प्रमोट जल्द ही कर दिए जाएंगे. इसका फैसला आ चुका है. हालांकि विद्यार्थियों को फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम देना अनिवार्य किया गया है.
ऑनलाइन पठन-पाठन पर जोर
वहीं, ऑनलाइन पठन-पाठन सुचारू तरीके से फिलहाल चलाए जाने को लेकर जोर दिया गया है. मिड सेमेस्टर का एग्जाम विभिन्न कॉलेज अपने-अपने स्तर से ऑनलाइन अपने कॉलेज के वेबसाइट के जरिए या फिर विभिन्न एप के माध्यम से आयोजित कर रहे हैं और उसी को आधार बनाकर विद्यार्थियों को सेमेस्टर के लिए प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 675
महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला लिया गया
रांची विश्वविद्यालय के डीन ऑफिस में विशेष बैठक का आयोजन हुआ. जहां वीसी रमेश कुमार पांडेय, प्रो वीसी कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी के अलावे विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी और कोविड-19 सेल से जुड़े पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला लिया है.