रांची: राजधानी में सड़क जाम की समस्या विकराल रूप लेते जा रही है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उस वक्त मिला, जब एक सीबीएससी 12वीं की छात्रा जाम की वजह से एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में लेट हो गई. उसे एग्जाम से महरूम रहना पड़ा.
छात्रा के गार्जियन के द्वारा स्कूल प्रबंधन के सामने हाथ पैर भी जोड़ा गया, लेकिन सीबीएससी नियमों का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम में इंट्री की इजाजत नहीं दी. दरअसल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा की छात्रा प्रियंका कुमारी की 12वीं सीबीएसई का एक्जाम सेंटर कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव में था, लेकिन कुछ मिनटों की देरी की वजह से उन्हें एग्जाम में इंट्री नहीं दी गई.
ये भी पढे़ं: जमशेदपुर में जनजातीय नृत्य समारोह का आयोजन, 'पाइका' ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
छात्रा प्रियंका और गार्जियन बिनोद प्रसाद का कहना था कि महज 3 मिनट की देरी हुई थी. इसलिए एंट्री नहीं दी गई, जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना था कि 10 मिनट से ज्यादा देर हो जाने की वजह से एंट्री नहीं दी गई, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि सरकार तक इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद अरगोड़ा सीओ ने हस्तक्षेप कर स्कूल प्रबंधन से बात की. छात्रा को एग्जाम में तो इंट्री नहीं मिली, लेकिन एक सब्जेक्ट का कंपार्टमेंटल एग्जाम का रास्ता निकाला गया है.